Darshan Karungi Maiya Jammu Mien Aaye Ke Bhajan Lyrics
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
झिलमिल सितारों की मैं चुनरी उढ़ाउंगी,
लाल लाल चूड़ी मैया हाथों में पहनाऊँगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं बिंदिया लगाई के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं बिंदिया लगाई के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
फूलों की माला मैया गले पहनाऊँगी,
सोने की नथनी तोहे नाक में पहनाऊँगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं कजरा लगाय के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं कजरा लगाय के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
चरणों में मैया मैं तो फूलों को बिछाऊँगी,
चरणों को धोकर मैया चरणामृत पाऊँगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं पलके उठाए के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं पलके उठाए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
घी और कपूर की मैं ज्योति जलाऊँगी,
भक्तो के संग मिलके आरती गाउंगी,
मुखड़ा निहारूंगी मैं आरती सजाए के,
मुखड़ा निहारूंगी मैं आरती सजाए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के,
अंगना में आऊँ बाणगंगा में नहाय के,
दर्शन करुँगी मैया जम्मू में आए के।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏