चौकी तेरी माता रानिये तेरे बच्चो ने कराई है भजन माँ की भक्ति और उनके प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। भक्तजन माँ की चौकी सजाते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और अपने प्रेम से माँ को रिझाते हैं। यह भजन माँ के प्रति समर्पण, प्रेम और आस्था को व्यक्त करता है। जब भक्त माँ की चौकी सजाते हैं, तो वे अपने दिल की गहराइयों से उन्हें बुलाते हैं, और माँ भी सच्चे मन से पुकारने वालों की सुनती हैं।
Chauki Teri Mata Raniye Tere Baccho Ne Karai Hai Bhajan Lyrics
दोहा-
प्रथमे गुरु वंदन करूँ,
द्वितीये आद गणेश,
त्रितये सुमिरूँ शारदा,
कंठ करो प्रवेश।
चौकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है,
प्यारा तेरा भवन सजा,
तेरी ज्योत माँ जगाई है,
चौंकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है।।
चुन्नी गोटेदार दातिए,
तुझे भेंट चढ़ाई है,
बूटी बूटी मैंने अपने,
हाथों से सजाई है,
ओढ़ के तू चुन्नी दातिए,
ओढ़ के तू चुन्नी दातिए,
होले होले मुस्काई है,
चौंकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है।।
फूलों जैसे हाथों में,
मेहंदी रचाई है,
मीना बाजार से ओ माँ,
चूड़ी मंगाई है,
फूलों से माँ चंदन की,
फूलों से माँ चंदन की,
देख चौकी महकाई है,
चौंकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है।।
मैया तेरा शुकराना,
शान मेरी बढ़ाई है,
शेर पे सवार हो के,
मेरे अंगना में आई है,
हनुमान भैरव को भी,
हनुमान भैरव को भी,
संग अपने माँ लाई है,
चौंकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है।।
सारा परिवार मैया जी,
हमें देता बधाई है,
तेरी मेहरबानी ने,
घड़ी ये दिखाई है,
आज की शाम हमने,
आज की शाम हमने,
संग तेरे बिताई है,
चौंकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है।।
चौकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है,
प्यारा तेरा भवन सजा,
तेरी ज्योत माँ जगाई है,
चौंकी तेरी माता रानिये,
तेरे बच्चो ने कराई है।।
माँ की चौकी सजाना सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव है, जो भक्तों को माँ की कृपा का अनुभव कराता है। जब भक्त श्रद्धा से माँ को बुलाते हैं, तो माँ अवश्य आती हैं और अपने आशीर्वाद से सबका जीवन संवारती हैं। यह भजन माँ की महिमा और उनकी कृपा को उजागर करता है, जिससे मन भक्तिमय हो जाता है।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile