Chali Aati Ho Maa Bhakto Ke Liye
चली आती हो माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।
कबसे देखूँ माँ रस्ता तुम्हारी,
कब आओगी माँ शेरोवाली,
मेरी खातिर तुम्हे मातारानी,
कष्ट इतना तो करना होगा,
चली आती हों माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।
आकर दर्शन ओ मैया दिखादो,
मुझे चरणो से अपने लगालो,
अपने भक्तो को माँ तुमने तारा,
पार मुझको भी करना होगा,
चली आती हों माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।
चाहूँ न मै कभी मैया मुक्ती,
मुझपे होती रहे कृपा दृष्टी,
तेरे चरणो मे झोली फैलाई,
मेरी झोली भी भरनी होगी,
चली आती हों माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।
चली आती हो माँ,
भक्त़ो के लिए,
मेरे कारण भी आना होगा।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile