Bolti Hai Murti Bula Ke Dekh Le Bhajan Lyrics
भावना की ज्योत को जगाकर के देख ले,
बोलती है मूर्ती बुला के देख ले,
सौ बार चाहे आजमा के देख ले,
सौ बार चाहे आजमा के देख ले,
बोलती है मूर्ती बुला के देख ले।।
आओ माँ,,,आओ माँ,,,
आओ माँ,,,आओ माँ,,,।
करोगे जो सवाल तो जवाब मिलेगा,
यहाँ पुण्य पाप सबका हिसाब मिलेगा,
भले बुरे सबको ही जानती है माँ,
खरी खोटी सबकी पहचानती है माँ,
श्रद्धा से सर को झुका के देख ले,
श्रद्धा से सर को झुका के देख ले,
बोलती है मूर्ती बुला के देख ले।।
आओ माँ,,,आओ माँ,,,
आओ माँ,,,आओ माँ,,,।
छाया में है छुपी जो बैठी धुप में,
मैया का होता दर्शन किसी भी रूप में,
होगा हर जगह अहसास उसका,
तेरे विश्वास में निवास उसका,
जिस ओर नज़रे घुमा के देखले,
बोलती है मूर्ती बुला के देख ले।।
आओ माँ,,,आओ माँ,,,
आओ माँ,,,आओ माँ,,,।
भावना की ज्योत को जगाकर के देख ले,
बोलती है मूर्ती बुला के देख ले,
सौ बार चाहे आजमा के देख ले,
सौ बार चाहे आजमा के देख ले,
बोलती है मूर्ती बुला के देख ले।।
आओ माँ,,,आओ माँ,,,
आओ माँ,,,आओ माँ,,,।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏