बिगड़ी मेरी बना जा ओ शेरोवाली माँ भजन लिरिक्स

जब जीवन में परेशानियों का अंधेरा घिर जाता है, जब हर रास्ता बंद सा लगने लगता है, तब केवल माँ की कृपा ही संजीवनी बनती है। बिगड़ी मेरी बना जा ओ शेरोवाली माँ भजन हमें इसी दिव्य शक्ति का अहसास कराता है। यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भक्तों की पुकार है—माँ से अपने दुख-दर्द हरने की विनती। माँ दुर्गा के चरणों में पूर्ण समर्पण के साथ इस भजन को गाकर हम अपनी हर परेशानी को माँ की दया पर छोड़ देते हैं।

Bigadi Meri Bana Ja O Sherawali Maa Bhajan Lyrics

बिगड़ी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ,
शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,
पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,
एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ।।

बागों से कलियाँ चुन चुन,
तेरा सुन्दर भवन सजाऊँ,
तारों जड़ी चुनरिया,
जयपुर से मैं तो लाऊँ,
अपनी झलक दिखा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ।।

पान सुपारी ध्वजा नारियल,
तेरी भेंट चढ़ाऊँ,
हलवा छोले पूरी,
तेरा भोग मैं बनाऊं,
आकर भोग लगा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ।।

‘चोखानी’ को तुम्हारी,
ममता की प्यास बाकी,
‘टोनी’ को अम्बे रानी,
इतनी सी आस बाकी,
आकर गले लगा जा,
ओ शेरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ।।

बिगड़ी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ,
शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,
पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,
एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,
बिगडी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ।।

माँ के दरबार में जो भी सच्चे दिल से गुहार लगाता है, उसकी बिगड़ी अवश्य बनती है। यह भजन केवल शब्दों का मेल नहीं, बल्कि भक्ति और श्रद्धा की अभिव्यक्ति है। अगर यह भजन आपके दिल को छू गया, तो आप “ओ माँ तेरा दरबार बड़ा प्यारा”, “माँ तू इतनी दयालु क्यों है”, “तेरी जय जयकार करता है सारा संसार” जैसे और भी भक्तिमय भजनों का आनंद लें। माँ की कृपा बनी रहे, उनकी भक्ति में लीन रहिए। जय माता दी!

Leave a comment