बीच भंवर में फँसी मेरी नैया तुम्ही हो खिवैया माँ भजन माँ की कृपा और सहारे की महिमा का वर्णन करता है। जीवन के संघर्ष रूपी भंवर में जब कोई रास्ता नहीं सूझता, तब माँ ही नैया पार लगाने वाली होती हैं। यह भजन भक्तों की श्रद्धा और आस्था को और मजबूत करता है, जो माँ के चरणों में पूर्ण समर्पण को दर्शाता है।
Bich Bhanwar Mien Fasi Meri Naiya Tumhi Ho Khivaiya Maa Bhajan Lyrics
बीच भंवर में फसी मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया।
तेरा ही भरोसा माँ,
तेरा ही सहारा,
तुम्ही को पुकारा माँ,
तुम्ही को पुकारा,
तेरे ही भरोसे पे,
चले मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया।।
बडी तेज आंधी,
तूफानों ने घेरा,
बता कुन है मेरा माँ,
यहाँ कुन है मेरा,
खड़ी क्या हुई के,
चली आ तू मैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया।।
सुनी जब भगत की,
झट दौड़ी आई,
पतवार हाथों ले,
किनारे लगाई,
बडी ही दयालु है,
‘प्रवीण’ मेरी मैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया।।
बीच भंवर में फसी मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,
तुम्ही हो खिवैया।।
माँ के बिना जीवन अधूरा है, और जब भक्त संकट में होते हैं, तब माँ ही रक्षा करती हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “शेरावाली माँ आए तेरे नवराते” और “जय अम्बे गौरी भजन” भी जरूर सुनें। माँ दुर्गा आपके जीवन से सारे कष्ट दूर करें और सुख-समृद्धि प्रदान करें। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile