जब माँ भवानी अपने भक्तों पर कृपा बरसाने आती हैं, तो पूरा संसार आनंद और भक्ति में डूब जाता है। भवानी मात आई है भजन उसी दिव्य क्षण का वर्णन करता है, जब माँ अपने भक्तों के कष्ट हरने और सुख-समृद्धि प्रदान करने के लिए पधारती हैं। इस भजन के मधुर बोल भक्तों के मन में श्रद्धा और भक्ति की गहराई को और बढ़ा देते हैं।
Bhawani Mat Aayi Hai Bhajan Lyrics
सजा दो घर को गुलशन सा,
भवानी मात आई है,
भवानी मात आई हैं,
भवानी मात आई हैं,
करे स्वागत सभी मिलकर,
भवानी मात आई हैं।1।
जलाकर प्रेम का दीपक,
करे हम दुर्गा का पूजन,
अतिथि बनकर माँ अम्बे,
हमारे द्वार आई है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
भवानी मात आई हैं।2।
झुकाकर शीश चरणों में,
करे तन मन सभी अर्पण,
कृपा करने स्वर्ग से माँ,
धरा पर आज आई है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
भवानी मात आई हैं।3।
करे हम वंदना माँ की,
जोड़कर हाथ को अपने,
है पावन पर्व ये अपना,
क्वांर नवरात आई है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
भवानी मात आई हैं।4।
सजा दो घर को गुलशन सा,
भवानी मात आई है,
भवानी मात आई हैं,
भवानी मात आई हैं,
करे स्वागत सभी मिलकर,
भवानी मात आई हैं।5।
माँ भवानी जब भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि डालती हैं, तो जीवन की हर मुश्किल राह आसान हो जाती है। “भवानी मात आई है” भजन इसी विश्वास और आस्था को और प्रगाढ़ करता है। यदि इस भजन ने आपको माँ भवानी की भक्ति में डुबो दिया है, तो “[मैं परदेसी हूँ, पहली बार आया हूँ]” जैसे अन्य भजन भी सुनें और माँ के आशीर्वाद का आनंद लें। माँ भवानी सब पर अपनी कृपा बनाए रखें! जय माता दी! 🙏✨
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏