भवानी मैया शारदा भजो रे भजन माँ भवानी और माँ शारदा की महिमा का गुणगान करता है। जब भक्त सच्चे मन से माँ का नाम जपते हैं, तो उनकी कृपा से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और मन को असीम शांति मिलती है। यह भजन हमें माँ भवानी और माँ शारदा की अपार शक्ति, कृपा और करुणा का स्मरण कराता है, जिससे हमारी आस्था और भी दृढ़ हो जाती है।
Bhawani Maiya Sharda Bhajo Re Bhajan Lyrics
भवानी मैया शारदा भजो रे,
शारदा भजो रे,
भर जेहे सकल भण्डार रे,
भवानी मैया हो।।
रुठ के बैठी शारदा भुवन में,
शारदा भुवन में,
लंबे लंबे बिखराये अपने केश रे,
रुठ के बैठी हो।।
रक्तवर्ण के फुलवा माँ मंगावे,
फुलवा मां मंगावे रे,
लंगुरवा पठावे हिंगलाज रे,
रक्तवर्ण के हो।।
जाओ जाओ बारे रे लंगुरवा,
बारे रे लंगुरवा लाओ फुलवा,
पंखुडिएं जिनमें पाँच रे,
के जाओ लंगुरवा हो।।
हिंगलाज में बैठी भवानी मैया,
बैठी भवानी मैया,
बिंदिया चमके चमक गुलज़ार रे,
अरे हिंगलाज में हो।।
भवानी मैया शारदा भजो रे,
शारदा भजो रे,
भर जेहे सकल भण्डार रे,
भवानी मैया हो।।
गायक / प्रेषक – उदय लकी सोनी।
माँ भवानी और माँ शारदा की कृपा जिन पर होती है, उनका जीवन ज्ञान, भक्ति और सुख-शांति से भर जाता है। यदि आपको यह भजन पसंद आया, तो “ज्ञान की ज्योति जगा देना” और “हे वीणा वादिनी माँ वरदान ऐसा दे दे” जैसे अन्य भजनों को भी अवश्य सुनें और माँ की महिमा का अनुभव करें। जय भवानी! जय शारदा माँ! 🙏🚩
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏