भक्तों के घर कभी आजा शेरावाली भजन लिरिक्स

भक्तों के घर कभी आजा शेरावाली यह भजन माँ दुर्गा के प्रति भक्तों की भक्ति और प्रेम को दर्शाता है। भक्त अपनी श्रद्धा से माँ को आमंत्रित करते हैं कि वे उनके घर पधारें और अपने दिव्य दर्शन से जीवन को धन्य करें। माँ की कृपा जिस पर बरसती है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, और उसके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

Bhakto Ke Ghar Kabhi Aaja Sherawali Bhajan Lyrics

भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली,
कुटिया का मान,
बढ़ा जा शेरावाली,
भक्तो के घर कभी,
आजा शेरावाली।।

पलकों के आसन पे,
तुझको बिठाएंगे,
हलवा पूड़ी का मैया,
भोग लगाएंगे,
भाव का ये भोग,
लगा जा शेरावाली,
भक्तो के घर कभी,
आजा शेरावाली।।

इन अखियों को बस,
मैया तेरी आस है,
आएगी जरूर माता,
रानी विश्वास है,
भक्तो की आस,
पूरा जा शेरावाली,
भक्तो के घर कभी,
आजा शेरावाली।।

आजा आजा मैया,
तेरा लाड लड़ाएंगे,
‘सौरभ मधुकर’ संग,
भजन सुनाएंगे,
रिश्ता ये प्रेम का,
निभा जा शेरावाली,
भक्तो के घर कभी,
आजा शेरावाली।।

भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली,
कुटिया का मान,
बढ़ा जा शेरावाली,
भक्तो के घर कभी,
आजा शेरावाली।।

माँ शेरावाली भक्तों की पुकार अवश्य सुनती हैं। सच्चे मन से उनकी आराधना करें और अपने घर को माँ की भक्ति से पवित्र करें। जब माँ का आशीर्वाद मिलता है, तब जीवन के सभी दुख-संकट दूर हो जाते हैं। इस भजन को पढ़ें और गाएं, और अन्य भक्तिमय भजन जैसे “माँ शेरावाली जग से निराली”, “चारों दिशा में मैया जी की हो रही जय जयकार” और “तेरे भक्त करे मनुहार, आजा शेर पे होके सवार” का भी आनंद लें। माँ शेरावाली की कृपा आप पर बनी रहे!

Leave a comment