Bajao Maa Ke Naam Ki Tali Bhajan Lyrics
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
नौ नौ दिप जले है भवन में,
नौ नौ फूल खिले उपवन में,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
उसने भक्ति पाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
हाथों में उनके लग जाए ताला,
सवामन वाला अलीगढ वाला,
ताली नहीं बजाओगे तो,
ताली नहीं बजाओगे तो,
मिलेगी ना खुशहाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
मीठी मीठी ताली बजाते जाओ,
मैया जी के गुणगान गाते जाओ,
जय माता दिल से बोलो,
जय माता दिल से बोलो,
भर देगी माँ झोली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
माई के जयकारे गाओ,
माँ के नाम की ताली बजाओ,
‘शिवरंजनी’ यहां ताली बजाके,
‘शिवरंजनी’ यहां ताली बजाके,
किस्मत आज बना ली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏