बड़ो प्यारो लगे दरबार भवानी तुझे नज़र ना लगे भजन में माँ भवानी के दरबार की अद्भुत छटा और भव्यता का सुंदर वर्णन किया गया है। भक्तों की आस्था और प्रेम से सजा यह दरबार माँ के अनंत आशीर्वाद और दिव्यता को दर्शाता है। जब श्रद्धालु माँ के चरणों में अपना सिर झुकाते हैं, तो उन्हें अपार शांति और सुख की अनुभूति होती है। यह भजन इसी भक्ति भाव को उजागर करता है।
Bado Pyaro Lage Darbar Bhawani Tujhe Najar Na Lage Lyrics
बड़ो प्यारो लगे दरबार,
भवानी तुझे नज़र ना लगे,
नज़र ना लगे माँ नज़र ना लगे,
बड़ो प्यारो लगे सिंगार,
भवानी तुझे नज़र ना लगे।।
कैसे भवानी तोरी नज़र उतारूं,
कैसे भवानी तोरी नज़र उतारूं,
लुण राई से देऊ उतार,
भवानी तुझे नजर ना लगे,
बड़ो प्यारों लगे दरबार,
भवानी तुझे नजर ना लगे।।
कैसे भवानी तोरे चरण धुलाऊं,
कैसे भवानी तोरे चरण धुलाऊं,
स्वर्ण कलशो में गंगा की धार,
भवानी तुझे नजर ना लगे,
बड़ो प्यारों लगे दरबार,
भवानी तुझे नजर ना लगे।।
कैसे भवानी तोहे चुनर चढ़ाऊं,
कैसे भवानी तोहे चुनर चढ़ाऊं,
लाल चुनरी में गोटा कीनार,
भवानी तुझे नजर ना लगे,
बड़ो प्यारों लगे दरबार,
भवानी तुझे नजर ना लगे।।
कैसे भवानी तोरी करूं मैं आरती,
कैसे भवानी तोरी करूं मैं आरती,
धूप बाती से दीपक उजियार,
भवानी तुझे नजर ना लगे,
बड़ो प्यारों लगे दरबार,
भवानी तुझे नजर ना लगे।।
कैसे भवानी तोरे भोग लगाऊं,
कैसे भवानी तोरे भोग लगाऊं,
खीर पूरी और हलवा प्रसाद,
भवानी तुझे नजर ना लगे,
बड़ो प्यारों लगे दरबार,
भवानी तुझे नजर ना लगे।।
बड़ो प्यारो लगे दरबार,
भवानी तुझे नज़र ना लगे,
नज़र ना लगे माँ नज़र ना लगे,
बड़ो प्यारो लगे सिंगार,
भवानी तुझे नज़र ना लगे।।
माँ भवानी का दरबार भक्तों के प्रेम और श्रद्धा से सदा आलोकित रहता है। माँ की कृपा पाने के लिए “तुम्ही मेरी मईया शेरावाली माँ”, “ज्वाला माँ तेरा द्वारा लागे है हमको प्यारा” और “मैं भी आया हूँ दरबार माँ मेरी बिगड़ी बना दो” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और माँ की भक्ति में लीन हो जाएं।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile