अर्जी सुनकर मेरी मैया घर में मेरे आई भजन भक्तों की माँ दुर्गा के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे मन से अरदास लगाते हैं, तो माँ अपने कृपालु स्वभाव से उनकी पुकार अवश्य सुनती हैं। इस भजन के माध्यम से माँ के प्रति प्रेम, आस्था और विश्वास व्यक्त किया जाता है।
Arji Sunkar Meri Maiya Ghar Mien Mere Aai Bhajan Lyrics
अर्जी सुनकर मेरी मैया,
घर में मेरे आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।
सबसे पहले मैया रानी,
के मैं चरण धुलाऊँ,
माँ के पावों के कुमकुम को,
माथे अपने लगाऊं,
देख देख के जगदम्बे को,
अखियां भर भर आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।
बिन दर्शन के मैया मेरा,
जीवन था अधुरा,
तेरे आने से मेरी मैया,
सपना हुआ है पूरा,
अपने गले लगाकर मुझको,
किरपा है बरसाई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।
छप्पन भोग छत्तीसो मेवा,
हाथों से खिलाऊँ,
मेहँदी लगाऊ चुनड़ी ओढाऊँ,
तेरा लाड़ लड़ाऊँ,
‘श्याम’ कहे इच्छा हुई पूरी,
माँ मेरी मनचाही,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।
अर्जी सुनकर मेरी मैया,
घर में मेरे आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के।।
माँ की महिमा अपरंपार है! इस भजन को पढ़ें और करें, और अन्य भक्तिमय गीत जैसे “जय अम्बे गौरी”, “मैया यशोदा” और “माँ का दरबार सजा है” को भी अपनी भक्ति में शामिल करें। माँ की कृपा से आपका जीवन मंगलमय हो!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile