Agar Tu Jo Maa Na Hoti Bhajan Lyrics
अगर तू जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती,
ना होता संसार मेरा,
ना होता परिवार मेरा,
ना मिलता जो प्यार तेरा,
प्यार तेरा, प्यार तेरा,
अगर तु जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती।।
तेरे प्यार की छाव में रहकर,
मैंने खुद को सजाया, माँ,
मेरे लबों को तूने हँसी दी,
मैंने तुझे रुलाया,
जो पाया प्यार तेरा,
है ये उपकार तेरा,
ना होता संसार मेरा,
ना होता परिवार मेरा,
ना मिलता जो प्यार तेरा,
प्यार तेरा, प्यार तेरा,
अगर तु जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती।।
ढूंढ रहा हूँ उस उंगली को,
जिसने चलना सिखाया, माँ,
तेरी गोद के हर पहलू में,
जन्नत का सुख पाया,
बरसो नही सोई,
मेरे लिए तू माँ रोई,
ना होता संसार मेरा,
ना होता परिवार मेरा,
ना मिलता जो प्यार तेरा,
प्यार तेरा, प्यार तेरा,
अगर तु जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती।।
बचपन में जब मैं डरता था,
बाहों में भर लेती, माँ,
मैं मुस्काता था जब मुझ पर,
तू आंचल कर लेती,
ऐसा कोई है कहाँ,
जैसी मेरी है ये माँ,
ना होता संसार मेरा,
ना होता परिवार मेरा,
ना मिलता जो प्यार तेरा,
प्यार तेरा, प्यार तेरा,
अगर तु जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती।।
दुनिया में होता ना कही कोई,
ये दुनिया ना बनती, माँ,
मर करके सौ बार ‘बेधड़क’,
लाल नही जो जनती,
दर्द हज़ार सहा,
फिर भी ना माँ कुछ भी कहा,
ना होता संसार मेरा,
ना होता परिवार मेरा,
ना मिलता जो प्यार तेरा,
प्यार तेरा, प्यार तेरा,
अगर तु जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती।।
अगर तू जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती,
ना होता संसार मेरा,
ना होता परिवार मेरा,
ना मिलता जो प्यार तेरा,
प्यार तेरा, प्यार तेरा,
अगर तु जो माँ ना होती,
तो मुझमे ये जान ना होती।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile