नवरात्रि का शुभ अवसर आते ही भक्तों के हृदय में माँ जगदम्बा के आगमन की उत्कंठा जाग उठती है। अब के नवरात मेरे अंगना पधारो जगदम्बे भवानी भजन इसी भावना को प्रकट करता है, जिसमें भक्त अपनी माँ से विनती करता है कि इस बार नवरात्रि में वे स्वयं उसके आंगन में पधारें और अपने आशीर्वाद से उसकी जिंदगी को सुख-समृद्धि से भर दें।
Ab Ke Navrat Mere Angana Padharo Jagdambe Bhawani Lyrics
अब के नवरात मेरे,
अंगना पधारो जगदम्बे भवानी,
अंगना पधारो मेरे संकट निवारो,
अंगना पधारो मेरे संकट निवारो,
संकट निवारो मेरी बिगड़ी संवारो,
जगदम्बे भवानी,
अब के नवरात मेरें,
अंगना पधारो जगदम्बे भवानी।।
पहली नवरात्रि मेरे,
पाप नाश करना,
दूसरी नवरात्री कष्ट,
संताप हरना,
तीसरी नवरात्री भरम,
मन के मिटाना,
चौथी नवरात्री मेरी,
किस्मत चमकना,
पांचवी नवरात्री दोष,
अवगुण बिसारो,
जगदम्बे भवानी,
अब के नवरात मेरें,
अंगना पधारो जगदम्बे भवानी।।
छटी नवरात्री छुटकारा,
हो मोह जाल से,
सातवीं नवरात्री गाऊं,
महिमा सुरताल से,
अष्टमी को आना,
रूप अष्टभुजी धारकर,
नवमी को निष्काम,
भक्ति का देना वर,
तुम हो तारणहार मैया,
मेरी भी तारो,
जगदम्बे भवानी,
अब के नवरात मेरें,
अंगना पधारो जगदम्बे भवानी।।
करती हो मैया सबकी,
पूरी मनोकामना,
‘लख्खा’ के दिल में तेरे,
दर्शन की भावना,
टूटे ना मेरे विश्वास,
की ये डोरी,
तरस कान मेरे,
सुनने को लोरी,
अपने ‘सरल’ को बेटा,
कहके पुकारो,
जगदम्बे भवानी,
Bhajan Diary Lyrics,
अब के नवरात मेरें,
अंगना पधारो जगदम्बे भवानी।।
अब के नवरात मेरे,
अंगना पधारो जगदम्बे भवानी,
अंगना पधारो मेरे संकट निवारो,
अंगना पधारो मेरे संकट निवारो,
संकट निवारो मेरी बिगड़ी संवारो,
जगदम्बे भवानी,
अब के नवरात मेरें,
अंगना पधारो जगदम्बे भवानी।।
Singer – Lakhbir Singh Lakkha Ji
माँ भगवती की महिमा अनंत है, और उनकी कृपा हर भक्त के जीवन को संवार देती है। “अब के नवरात मेरे अंगना पधारो जगदम्बे भवानी” भजन सुनकर मन भक्तिभाव में डूब जाता है और माँ की कृपा का एहसास होने लगता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना” और “ममतामयी दया कीजिए मेरी मैया” जैसे अन्य भजनों को भी सुनें और माँ की महिमा का गुणगान करें। जय माता दी! ????✨