आयी महादेवी अवतार भवानी आयी महादेवी अवतार

आयी महादेवी अवतार भजन देवी भवानी की महिमा का बखान करता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि देवी माँ ने अपनी कृपा और शक्ति से संसार को संजीवनी दी है। जब भी पृथ्वी पर असत्य का प्रकोप होता है, तब देवी महाकाल की शक्ति के रूप में अवतार लेकर सच्चाई और धर्म की स्थापना करती हैं। यह भजन उनकी शक्ति और दिव्यता की पूजा करता है।

Aayi Mahadevi Avatar Bhawani Aayi Mahadevi Avatar

दोहा –
मंदिर तोरे आइके,
रहे निमंत्रण डार,
खेरे की खेड़ापति,
मोरे अंगना जाओ पधार।
लकी द्वार अर्जी करे,
महादेवी अवतार,
खेरे की खेड़ापति,
मोरे अंगना जाओ पधार।

आयी महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में,
मोरे अंगना में तोरी मढिया में,
छाईं खुशियां अपरम्पार,
भवानी तोरी मढिया में,
आईं महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में।।

एक तरफ तू माता विराजे,
दूजे राम जानकी संग विराजे,
दो हमें अभय वरदान,
भवानी तोरी मढिया में,
छाईं खुशियां अपरम्पार,
भवानी तोरी मढिया में,
आईं महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में।।

पहरे वाली द्वार तुम्हारे,
बजरंगी करते जयकारे,
गाये लकी तेरे गुणगान,
भवानी तोरी मढिया में,
छाईं खुशियां अपरम्पार,
भवानी तोरी मढिया में,
आईं महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में।।

नवराते में बोए जवारे,
काली नाचे द्वार तुम्हारे,
करें भगत हैं जय जयकार,
भवानी तोरी मढिया में,
छाईं खुशियां अपरम्पार,
भवानी तोरी मढिया में,
आईं महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में।।

माता मेरी विनती सुनले,
हम भगतों के कष्टों को हरले,
सदा करूँ तेरा गुणगान,
भवानी तोरी मढिया में,
छाईं खुशियां अपरम्पार,
भवानी तोरी मढिया में,
आईं महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में।।

आईं महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में,
मोरे अंगना में तोरी मढिया में,
छाईं खुशियां अपरम्पार,
भवानी तोरी मढिया में,
आईं महादेवी अवतार,
भवानी मोरे अंगना में।

यह भजन देवी माँ के दिव्य रूप और उनकी शक्ति का प्रतीक है। जब हम उन्हें सच्चे दिल से पुकारते हैं, तो वे हमारी समस्याओं का निवारण करती हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप और भी भक्ति भरे भजन जैसे “सजा दो दर को फूलों से” और “माँ दिल के इतने करीब है तू” भी सुन सकते हैं। जय माता दी!

Leave a comment