आये नवरात्रे मैया उपकार कीजिये भजन लिरिक्स

आये नवरात्रे मैया, उपकार कीजिये यह भजन माँ दुर्गा के नवरात्रों की महिमा को दर्शाता है। भक्त माँ से कृपा की याचना करता है, ताकि उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहे। नवरात्रि के पावन दिनों में माँ भगवती की पूजा-अर्चना करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों को उनकी कृपा प्राप्त होती है।

Aaye Navratre Maiya Upkar Kijiye Bhajan Lyrics

अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये,
आये नवरात्रे मैया,
उपकार कीजिये,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।

माँ सिंह सवारी करके,
अब जल्दी से आ जाओ,
हर घर में ज्योतावाली,
खुशियों के दीप जलाओ,
हम दीनो पर,
ममता की बौछार कीजिये,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।

हम बालक मेहरावाली,
हमें अपने गले लगाओ,
परिवार पे हम बच्चो के,
अपनी ये मेहर बरसाओ,
मझधार पड़ी,
जो नैया वो भव पार कीजिये,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।

धन दौलत सोना चांदी,
महलों की चाह नहीं है,
हर पल सेवा मैं रहूं बस,
मेरे मन आस यही है,
इस ‘अमन’ की इतनी,
अर्ज़ी माँ स्वीकार कीजिये,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।

अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये,
आये नवरात्रे मैया,
उपकार कीजिये,
अब करके दया,
हम बच्चों का उद्धार कीजिये।।

नवरात्रि माँ की भक्ति का सबसे शुभ समय होता है। इस भजन को पढ़ें और करें, और अन्य भक्तिमय भजन जैसे “माँ शेरावाली जग से निराली”, “भक्तों के घर कभी आजा शेरावाली” और “चारों दिशा में मैया जी की हो रही जय जयकार” का भी आनंद लें। माता रानी की कृपा आप पर बनी रहे!

Leave a comment