आये है माँ के नवराते – भजन लिरिक्स

जैसे ही माँ के नवरात्रों का पावन समय आता है, पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। श्रद्धालु माँ दुर्गा की आराधना में लीन होकर उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए उपवास रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और माँ की महिमा का गुणगान करते हैं। आये हैं माँ के नवराते भजन इसी भक्तिमय माहौल को दर्शाता है, जहाँ माँ के आगमन की खुशी में पूरा संसार आनंद से झूम उठता है। यह भजन हमें माँ के नवरात्रों की महत्ता और उनकी कृपा की अनुभूति कराता है, जिससे भक्तों का मन और भी श्रद्धा से भर जाता है।

Aaye Hai Maa Ke Navarate

आये है माँ के नवराते,
घर घर ज्योत जली मैया की,
घर घर ज्योत जली मैया की,
गली गली में जगराते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।1।

यही वो दिन धरती पे माँ आती,
यही वो दिन घर घर में माँ जाती,
लेती खबरिया उन भक्तो की,
लेती खबरिया उन भक्तो की,
जो मैया के गुण गाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।2।

मैया जी संग अपने खजाना लाती,
मैया जी दिल खोल के खूब लुटाती,
भर देती है सबकी तिजोरी,
भर देती है सबकी तिजोरी,
गल्ले सबके भर जाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।3।

यही वो दिन कन्या रूप बनाती,
यही वो दिन हलवा पूड़ी खाती,
बड़े नसीबों वाले है जो,
बड़े नसीबों वाले है जो,
कन्या पूजन करवाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।4।

मैया जी नौ दिन का मेला रचाती,
की सारे भक्तो को अपना बनाती,
‘श्याम’ कहे जब होती विदाई,
भक्तो के दिल भर आते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।5।

आये है माँ के नवराते,
घर घर ज्योत जली मैया की,
घर घर ज्योत जली मैया की,
गली गली में जगराते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।6।

नवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि माँ दुर्गा की आराधना और उनकी अपार शक्ति को महसूस करने का अवसर है। “आये हैं माँ के नवराते” भजन माँ की भक्ति में डूब जाने और उनकी कृपा प्राप्त करने का सबसे सुंदर माध्यम है। जब माँ के चरणों में सच्चे मन से समर्पण किया जाता है, तो जीवन में सुख-शांति और समृद्धि स्वतः ही आ जाती है। यदि इस भजन ने आपके हृदय में माँ की भक्ति का दीप प्रज्वलित किया है, तो “[माँ की महिमा जग में अपरम्पार है]” जैसे अन्य भक्तिमय भजन भी अवश्य सुनें और माँ की असीम कृपा का अनुभव करें। जय माता दी! 🙏✨

Leave a comment