भक्त जब माँ के दरबार में सच्चे मन से आता है, तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है और उसका हृदय भक्तिमय आनंद से भर जाता है। आया हूँ मैया दर पे तुम्हारे तुमसे मिलने को भजन भक्त की उस श्रद्धा को दर्शाता है, जहाँ वह माँ के चरणों में आकर अपनी समर्पण भावना प्रकट करता है। आइए, इस भजन के माध्यम से माँ के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित करें।
Aaya Hun Maiya Dar Pe Tumhare Tumse Milne Ko
आया हूँ मैया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।1।
दुनिया की फिकर है ना,
किसी का है डर मुझे,
बस एक तमन्ना है की,
मैं देख लूं तुझे,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।2।
आते है लोग आपके,
दीदार के लिए,
नज़रे करम तो करदो,
बीमार के लिए,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।3।
हम तो कभी किसी का,
बुरा सोचते नही,
हमसे ना जाने क्यों,
ये ज़माना खिलाफ है,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।4।
अपने दरबार से कुछ,
भीख दया की दे दो,
जिसलिए लोग तेरे,
दर पे चले आते है,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।5।
तुम्हारे दर पे मैं,
फरियाद लेके आया हूं,
तुम्हे सुनाने को,
पैगाम संग मैं लाया हूं,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।6।
दरबार से उनके कोई,
खाली नहीं गया,
मायूस होके दर से,
सवाली नही गया,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।7।
हम सब का मेरी मैया,
ऐसा नसीब हो,
जब जब तुझे पुकारे,
वो तेरे करीब हो,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।8।
आया हूँ मैया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।9।
माँ का दरबार हर भक्त के लिए आशा और शक्ति का स्रोत है, जहाँ माँ अपने प्रेम से हर दुःख हर लेती हैं। आया हूँ मैया दर पे तुम्हारे तुमसे मिलने को भजन इसी सच्ची भक्ति को प्रकट करता है। यदि यह भजन आपको माँ के चरणों में सच्चा प्रेम अनुभव कराता है, तो “मुझपे जब भी मुसीबत आई तू ही दिखती मुझे सामने” भजन भी अवश्य करे, जिसमें माँ की करुणा और संकटों में उनकी सहायता का भावपूर्ण चित्रण किया गया है।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile