आओ मैया एक बार हमारे घर आ जाओ भजन लिरिक्स

भक्ति का सबसे सुंदर स्वरूप तब देखने को मिलता है जब भक्त अपने आराध्य को प्रेम और श्रद्धा से अपने घर आमंत्रित करता है। आओ मैया एक बार हमारे घर आ जाओ भजन माँ की कृपा को अपने घर बुलाने का एक सुंदर निवेदन है। जब भक्त माँ को सच्चे दिल से पुकारते हैं, तो माँ शेरावाली उनके घर अवश्य आती हैं और अपने आशीर्वाद से जीवन को संवार देती हैं।

Aao Maiya Ek Bar Hamare Ghar Aa Jao Bhajan Lyrics

आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

सुन्दर सुन्दर फूलों से है,
भवन सजाया,
चुन चुन कलियों का,
आसन लगाया,
राहें रहे है निहार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

नाम की तुम्हारे पावन,
ज्योत जलाई है,
तेरे दर्शन की माँ मन में,
आस लगाई है,
बैठा सारा परिवार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

तू है दयावान दुनिया,
तेरे गुण गाती है,
भक्तो की बिगड़ी मैया,
आप बनाती है,
दुखड़े दो मेरे भी टाल,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

सच्चा है भरोसा मेरा,
मैया तुम आओगी,
बच्चो की अर्जी मैया,
आप ना ठुकराओगी,
सुनती है मात पुकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

तेरे चरणों में मैंने,
तन मन वार माँ,
तेरे ‘अमर’ को है,
तेरा ही सहारा माँ,
करो विनती स्वीकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।

माँ केवल मंदिरों में नहीं होतीं, बल्कि हर उस हृदय में निवास करती हैं, जो सच्ची श्रद्धा से उन्हें पुकारता है। “आओ मैया एक बार हमारे घर आ जाओ” भजन भी भक्तों की इसी पुकार का प्रतीक है। अगर आप माँ की भक्ति में और भी गहरे डूबना चाहते हैं, तो माँ के अन्य भक्तिमय भजनों को जरूर सुनें। माँ दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहे, जय माता दी!

Leave a comment