Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Bhajan Lyrics
आ माँ आ तुझे,
दिल ने पुकारा,
दिल ने पुकारा,
तू है मेरा सहारा माँ,
ओ शेरावाली जोतावाली,
मेहरावाली माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।
प्रेम से बोलो, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी,
मिल के बोलो, जय माता दी,
फिर से बोलो, जय माता दी।
मैंने मन से तेरी पूजा,
की है सांझ सवेरे,
मुझ को दर्शन दे के मैया,
भाग जगा दे मेरे,
मैया मैया बोले मेरा,
मन एक तारा माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।
तूने ही पाला है मुझको,
तू ही मुझे संभाले,
तूने ही मेरे जीवन में,
पल पल किए उजाले,
चरणों में तेरे मैंने,
तन मन वारा माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।
मान ले मेरी विनती मैया,
एक झलक दिखला दे,
रूप की शीतल किरणों से,
नैनो के द्वार सजा दे,
नैनो को रूप तेरा,
लगता है प्यारा माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।
जय माता दी, जय माता दी,
कष्ट निवारे, शेरोवाली,
पार लगादे, शेरोवाली,
है दुःख हरनी, शेरोवाली,
बिगड़ी बना दे, शेरोवाली,
प्रेम से बोलो, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी,
जोर से बोलो, जय माता दी।।
आ माँ आ तुझे,
दिल ने पुकारा,
दिल ने पुकारा,
तू है मेरा सहारा माँ,
ओ शेरावाली जोतावाली,
मेहरावाली माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile