भक्त जब माँ के दरबार में पहुंचता है, तो उसका हृदय श्रद्धा, प्रेम और भक्ति से भर जाता है। आ गए तेरे द्वार मैया जी हम आ गए भजन इसी भाव को प्रकट करता है, जहाँ भक्त माँ के चरणों में समर्पित होकर अपनी प्रार्थना अर्पित करता है। यह भजन माँ के दरबार की महिमा और उनकी कृपा का सुंदर वर्णन करता है।
Aa Gaye Tere Dwar Maiya Ji Ham Aa Gaye
आ गए तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए,
ऊँचे चढ़ के पहाड़,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।1।
वैष्णो माता तेरी महिमा निराली,
शारदा लक्ष्मी तू है माँ काली,
सच्चा तेरा दरबार,
सच्चा तेरा दरबार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।2।
ज्वाला मैया से है जग में उजाला,
चिंतपूर्णी नैना देवी का बोलबाला,
शीश झुकावे संसार,
शीश झुकावे संसार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।3।
काँगड़े वाली माँ माँ मंशारानी,
तेरी दया से मूढ़ बन जाए ज्ञानी,
महिमा है अपरम्पार,
महिमा है अपरम्पार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।4।
चामुंडा माँ को जो मन से पुकारे,
मैया जी उसके संकट को टारे,
करती चमत्कार,
करती चमत्कार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।5।
आ गए तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए,
ऊँचे चढ़ के पहाड़,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।6।
माँ का दरबार भक्तों की आस्था का केंद्र है, जहाँ हर दुख समाप्त हो जाता है और नई ऊर्जा प्राप्त होती है। “आ गए तेरे द्वार मैया जी हम आ गए” भजन माँ के प्रति भक्तों के प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। अगर यह भजन आपको भक्ति-रस में डुबो रहा है, तो “[मैया दइयो हमें वरदान कि आये तोरे दरसन को]” जैसे अन्य भक्तिमय भजन भी अवश्य सुनें और माँ की कृपा प्राप्त करें। जय माता दी! ????✨

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile