आ गए देखो नवराते ओय क्या बात हो गई एक उत्साही और आनंद से भरपूर भजन है, जो नवरात्रि के त्यौहार की खुशी और माँ दुर्गा की पूजा के उल्लास को दर्शाता है। नवरात्रि, जो भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण त्योहार है, इस भजन के माध्यम से विशेष रूप से मनाई जाती है। भक्तों में उमंग और उत्साह का वातावरण है, और इस भजन के शब्द नवरात्रि की शुरुआत के साथ जुड़ी आशा और श्रद्धा को व्यक्त करते हैं।
Aa Gaye Dekho Navrate Oye Kya Baat Ho Gayi Lyrics
आ गए देखो नवराते,
ओय क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
होते घर घर में जगराते,
ओय क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
मंदिर साजे घंटे है बाजे,
खुशियां में दुनिया नाचे,
माँ के दर्शन को आँखें,
ये तरसती थी,
सावन भादो के जैसे,
ये बरसती थी,
थम गए आँखों के आंसू,
ओय क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
चुनरी चढाने भोग लगाने,
आये हैं माँ को मनाने,
जो भी दर पे आया है,
उसका भाग्य जगा,
देखो मैया के दर पे,
भारी मेला लगा,
भर गई झोलियाँ खाली,
ओय क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
कहता ‘चोखानी’ अम्बे भवानी,
मैया बड़ी वरदानी,
जिनसे मैया को,
श्रद्धा से पुकारा है,
उसकी बिगड़ी को,
मैया ने संवारा है,
मिल गया दर्शन माँ का,
ओय क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
आ गए देखो नवराते,
ओय क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
होते घर घर में जगराते,
ओय क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
Singer – Aruna Agrawal
“आ गए देखो नवराते ओय क्या बात हो गई” भजन नवरात्रि के पर्व की महिमा और शक्ति का प्रतीक है। जैसे अन्य भजनों में भी माँ दुर्गा की पूजा और आशीर्वाद की बात की जाती है, जैसे “जय माता दी” और “शेरावाली माँ का दरबार है,” इस भजन के जरिए भी हम माँ की उपस्थिति को महसूस करते हैं। नवरात्रि के दिनों में माँ की आराधना का विशेष महत्व होता है, और ये भजन भक्तों को उत्साहित करता है ताकि वे इस पवित्र समय में माँ की पूजा और भक्ति में लीन हो सकें। जय माँ दुर्गा! 🙏

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile