Aa Gaye Dar Tere Ham To Maa Sharade Bhajan Lyrics
आ गए दर तेरे हम तो माँ शारदे,
नैया तेरे हवाले है माँ शारदे।।
बहुत लम्बी तुम्हारे है,
दर की डगर,
कैसे आऊँ मुझे कुछ,
ना आए नजर,
नजर आता कही ना,
किनारा मुझे,
कैसे पाऊँ ओ मैया,
बताओ तुम्हे।
ठोकरे मै बहुत,
खा चुका शारदे,
नैया तेरे हवाले है,
माँ शारदे।।
मै भी गृहस्थी अड़चन,
बहुत है ओ माँ,
कैसे ध्यान करूँ,
कैसे नाम जपूँ,
अव्यवस्थाओ से भी,
घिरा हूँ ओ माँ,
कैसे सेवा करूँ,
कैसे पूजा करूँ,
बहुत थोड़ा बचा ये,
जनम शारदे,
नैया तेरे हवाले है,
माँ शारदे।।
तुम तो भक्तो की,
हर दम सहायक हो माँ,
एक नजर मुझपे भी,
दया की करो,
तेरा बालक तेरे दर पे,
आया हू माँ,
मेरे सिर पर भी,
ममता का साया करो,
तेरी भक्ती मुझे भी,
मिले शारदे,
नैया तेरे हवाले है,
माँ शारदे।।
आ गए दर तेरे हम तो माँ शारदे,
नैया तेरे हवाले है माँ शारदे।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏