वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे गीत उन सपूतों की सोच को दर्शाता है जो अपने देश के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं। यह गीत हमें यह सिखाता है कि सच्ची भक्ति वही है, जिसमें अपने राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया जाए।
Vatan Ke Siva Kuch Na Chahat Karenge
वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।1।।
ओ अमर शहीद मेरी सांसो में हो तुम,
ओ अमर शहीद मेरे ख्वाबो में हो तुम,
तेरे बलिदान पे तो बोल मेरे हैं कम,
गर्व से भरा है सीना आंख मेरी हैं नम,
देश का हर इक इक हो,,
देश का हर इक इक इंसां कहेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
वतन के सिवा कुछ न चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।2।।
ऊंचा तिरंगा तेरा स्थान रहेगा,
दुनिया मे भारत का नाम रहेगा,
माँ पिता भाई बहना का मान रहेगा,
पत्नी के दिल में भी अभिमान रहेगा,
भगतसिंह सुभाष मरके हो,,
भगतसिंह सुभाष मरके ज़िंदा रहेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
वतन के सिवा कुछ न चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।3।।
सभी देशवासी हैं हां साथ तेरे,
भूलेंगे हम ना एहसान तेरे,
करूँ मैं गुजारिश सुनो भाई बहना,
शहीदों के घर को रखो जैसे हो गहना,
ये वादा किया तो हो,,
ये वादा किया तो जोश से लड़ेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
वतन के सिवा कुछ न चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।4।।
वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे।।5।।
वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे गीत हमें प्रेरित करता है कि हम अपने कर्मों से अपने देश को सशक्त बनाएं। यदि यह गीत आपके हृदय को छू गया हो, तो Azadi Diwas Aaya Hai Har Ghar Tiranga Laharaya Lyrics, Mere Vatan Denge Har Kurbani Tere Liye Mere Vatan Lyrics, Jago To Ek Baar Hindu Jago To Sanghgeet Lyrics जैसे अन्य गीतों को भी पढ़ें और अपने भीतर देशभक्ति की भावना को और मजबूत करें। 🙏✨