सुनो गौर से दुनिया वालों देशभक्ति गीत लिरिक्स

सुनो गौर से दुनिया वालों देशभक्ति गीत में देश के प्रति गर्व और अपनी संस्कृति की महत्ता को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। यह गीत हमें विश्व के सामने अपने भारत की शान और परंपराओं का संदेश देने की प्रेरणा देता है। आइए, इस गीत के साथ अपने देश के गौरव को समझें और महसूस करें।

Suno Gaur Se Duniya Walo – Deshbhakti Geet Lyrics

सुनो गौर से दुनिया वालों,
बुरी नज़र ना हमपे डालो।
चाहे जितना ज़ोर लगालो,
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी।

हिंदुस्तानी,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।

आओ हम मिल-जुल के,
बोलें अब तो यारा।
अपना जहाँ है सबसे प्यारा,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।

जलते शरारें हैं,
पानी के धारे हैं।
हम काटे काटते नहीं,
जो वाद करते हैं,
करके निभाते हैं।
हम पीछे हटते नहीं
वक़्त है उम्र है,
जोश है और जान है।
ना झुकें ना मिटें,
देश तो अपनी शान है,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।

सबके दिलों को,
मोहब्बत से बांधे जो,
हम ऐसी ज़ंजीर हैं।
ऊँची उड़ाने हैं,
ऊँचे इरादे हैं,
हम कल की तस्वीर हैं,
जो हमें प्यार दे,
हम उसे यार प्यार दें।
दोस्ती के लिए,
ज़िन्दगी अपनी वार दें,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।

सुनो गौर से दुनिया वालों,
बुरी नज़र ना हमपे डालो।
चाहे जितना ज़ोर लगालो,
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी,
हिंदुस्तानी,
हमने कहा है तुम भी कहो।
हमने कहा है जो तुम भी कहो।

आओ हम मिल-जुल के,
बोलें अब तो यारा,
अपना जहाँ है सबसे प्यारा।
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।

देश की महिमा और सांस्कृतिक गौरव को बयां करने वाला यह गीत सुनो गौर से दुनिया वालों हमें अपने वतन के प्रति गर्व और सम्मान का एहसास कराता है। इसी भावना के साथ आप Maa Tujhe Salam, Mere Desh Ki Dharati, Har Karam Apna Karenge Aye Vatan Tere Liye को भी पढ़ सकते हैं, जो हमारे देश प्रेम को और प्रगाढ़ करते हैं।

Share

Leave a comment