सुनो गौर से दुनिया वालों — यह गीत केवल शब्दों का मेल नहीं, बल्कि भारत की वीरता और अदम्य साहस की गर्जना है। जब यह गीत गूंजता है, तो हर भारतीय के हृदय में जोश, गर्व और मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम उमड़ पड़ता है। यह हमें हमारे राष्ट्र की महानता की याद दिलाता है और यह संदेश देता है कि भारत सदैव अडिग रहेगा, चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो। यह गीत हमें हमारे वीर जवानों के बलिदान और हमारी संस्कृति की महिमा को गर्व से अपनाने की प्रेरणा देता है।
Suno Gaur Se Duniya Walo
सुनो गौर से दुनिया वालों,
बुरी नज़र ना हमपे डालो,
चाहे जितना ज़ोर लगालो,
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी,
हिंदुस्तानी,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।1।।
आओ हम मिल-जुल के,
बोलें अब तो यारा,
अपना जहाँ है सबसे प्यारा,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।2।।
जलते शरारें हैं,
पानी के धारे हैं,
हम काटे काटते नहीं,
जो वाद करते हैं,
करके निभाते हैं,
हम पीछे हटते नहीं
वक़्त है उम्र है,
जोश है और जान है,
ना झुकें ना मिटें,
देश तो अपनी शान है,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।3।।
सबके दिलों को,
मोहब्बत से बांधे जो,
हम ऐसी ज़ंजीर हैं,
ऊँची उड़ाने हैं,
ऊँचे इरादे हैं,
हम कल की तस्वीर हैं,
जो हमें प्यार दे,
हम उसे यार प्यार दें,
दोस्ती के लिए,
ज़िन्दगी अपनी वार दें,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।4।।
सुनो गौर से दुनिया वालों,
बुरी नज़र ना हमपे डालो,
चाहे जितना ज़ोर लगालो,
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी,
हिंदुस्तानी,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।
आओ हम मिल-जुल के,
बोलें अब तो यारा,
अपना जहाँ है सबसे प्यारा,
हमने कहा है तुम भी कहो,
हमने कहा है जो तुम भी कहो।।5।।
सुनो गौर से दुनिया वालों गीत हमें हमारी एकता, साहस और देशभक्ति का एहसास कराता है। यह गीत हर भारतवासी को याद दिलाता है कि हमें अपने देश की रक्षा और उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। यदि यह गीत आपके मन में गर्व और जोश भरता है, तो Maa Tujhe Salam, Rakt Shirao Me Rana Ka Rah Rah Aaj Hilore Leta, Sarhad Tujhe Pranam – Deshbhakti Geet जैसे अन्य गीतों को भी पढ़ें और अपनी मातृभूमि के प्रति अपने समर्पण को और गहरा करें। जय हिंद! 🇮🇳🔥