नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ देशभक्ति गीत लिरिक्स

नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ देशभक्ति गीत मासूमियत और देशभक्ति के मेल से एक प्यारा संदेश देता है। यह गीत बच्चों और सभी देशवासियों में अपने देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव जगाता है। आइए, इस गीत के माध्यम से देशभक्ति की भावना को और प्रोत्साहित करें।

Nanha Munna Rahi Hu Desh Ka Sipahi Hu Deshbhakti Geet Lyrics

नन्हा मुन्ना राही हूँ,
देश का सिपाही हूँ।
बोलो मेरे संग,
जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द।।

रस्ते में चलूंगा न डर-डर के,
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के।
मंज़िल से पहले ना लूंगा कहीं दम,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम,
दहिने बाएं दहिने बाएं, थम।
नन्हा मुन्ना राही हूँ,
देश का सिपाही हूँ।।

धूप में पसीना बहाऊँगा जहाँ,
हरे-भरे खेत लहराएगें वहाँ।
धरती पे फाके न पाएगें जन्म,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम,
दहिने बाएं दहिने बाएं, थम।
नन्हा मुन्ना राही हूँ,
देश का सिपाही हूँ।।

नया है ज़माना मेरी नई है डगर,
देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर।
भारत किसी से रहेगा न कम,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम,
दहिने बाएं दहिने बाएं, थम।
नन्हा मुन्ना राही हूँ,
देश का सिपाही हूँ।।

बड़ा हो के देश का सहारा बनूंगा,
दुनिया की आँखो का तारा बनूंगा।
रखूँगा ऊँचा तिरंगा परचम,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम,
दहिने बाएं दहिने बाएं, थम।
नन्हा मुन्ना राही हू,
देश का सिपाही हूँ।।

शांति की नगरी है मेरा ये वतन,
सबको सिखाऊँगा मैं प्यार का चलन।
दुनिया मे गिरने न दूँगा कहीं बम,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम,
दहिने बाएं दहिने बाएं, थम।
नन्हा मुन्ना राही हू,
देश का सिपाही हूँ।।

नन्हा-मुन्ना राही हूँ,
देश का सिपाही हूँ।
बोलो मेरे संग,
जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द।।

देशभक्ति और मासूम जज़्बे से भरपूर यह गीत नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ हमारे दिलों में देश के प्रति सम्मान और प्यार को बढ़ाता है। इसी कड़ी में आप इन्साफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चलके देशभक्ति गीत लिरिक्स, दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल देशभक्ति गीत लिरिक्स, मेरा रंगदे बसंती चोला देशभक्ति गीत लिरिक्स को भी पढ़ सकते हैं, जो हमारे देश प्रेम को और गहरा करते हैं।

Leave a comment