मेरा देश फूल सा महके देशभक्ति गीत लिरिक्स

मेरा देश फूल सा महके देशभक्ति गीत हमारे देश की सुंदरता और समृद्धि को मन और आत्मा से महसूस करने वाला भजन है। यह गीत हमें अपने देश की खुशहाली और प्रगति के लिए गर्व महसूस कराने के साथ-साथ उसे और बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है। आइए, इस भजन के माध्यम से हम अपने देश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करें।

Mera Desh Phool Sa Mahake – Desh Bhakti Geet Lyrics

फिर डाल डाल पर सोने की,
चिड़िया ओ बाबा चहके।
मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।

हे अजर अमर अविनाशी बाबा,
लीले चढ़कर आओ,
जिस ज्ञान को हम सब भूल गए।
वो ज्ञान हमें सिखलाओ,
फिर भारत बन कर जगतगुरु,
सारी दुनिया में चमके।
मेरा देश फुल सा महके,
मेरा देश फुल सा महके।।

जो दानव बनकर घूम रहे,
उन सबको मार गिराओ।
उठाओ धनुष खेंचो कमान,
अब अपना बाण चलाओ,
कोई भी दानव तीर से तेरे।

जा ना पाए बचके,
मेरा देश फुल सा महके,
मेरा देश फुल सा महके।।

इतनी शक्ति दो श्याम हमें,
की मान ले ये जग सारा।
भारत वासी खुशहाल रहें,
लहराए तिरंगा प्यारा,
करे दास ‘अजय’ यह विनती।

तेरे चरणों में सर धरके,
मेरा देश फुल सा महके,
मेरा देश फुल सा महके।।

फिर डाल डाल पर सोने की,
चिड़िया ओ बाबा चहके।

मेरा देश फूल सा महके,
मेरा देश फूल सा महके।।

देश की खुशहाली और सुंदरता की मिसाल यह भजन मेरा देश फूल सा महके देशभक्ति गीत हमें अपने देश के लिए गर्व और समर्पण की भावना से भर देता है। इसी भावना को और मजबूत करने के लिए आप Dhanush Ban shri Ram Se Lekar Chakra Kanhaiya Se Lunga Lyrics, Hind Desh Ke Niwasi Sabhi Jan Ek Hai Geet Lyrics, Utho Jawan Desh Ke Vasundhara Pukarati Desh Bhakti Geet Lyircs को भी पढ़ सकते हैं, जो देश प्रेम को और प्रगाढ़ करते हैं।

Leave a comment