जान रहे ना रहे देश ज़िंदा रहे देशभक्ति गीत लिरिक्स

जान रहे ना रहे, देश ज़िंदा रहे गीत हमें यह सिखाता है कि व्यक्ति का जीवन क्षणिक हो सकता है, लेकिन राष्ट्र की महानता और उसका गौरव सदैव अमर रहता है। यह गीत हर सच्चे देशभक्त के मन में अपने वतन के लिए निःस्वार्थ प्रेम और बलिदान की भावना जागृत करता है।

Jaan Rahe Na Rahe Desh Jinda Rahe

जान रहे ना रहे देश ज़िंदा रहे,
मौत हो सामने ना डरो,
बचाने में वतन की लाज,
तू लड़ जाना तू मर जाना,
उठा हथियार सीमा पे,
तू लड़ जाना तू मर जाना।।1।।

उठे जो सर खिलाफत में,
उसे धड़ से हटा देना,
वतन की लाज के खातिर,
लहू अपना बहा देना,
सलामत देश को रखना,
तू लड़ जाना तू मर जाना,
उठा हथियार सीमा पे,
तू लड़ जाना तू मर जाना।।2।।

शहीदों की शहादत को,
ये दुनिया याद करती है,
मरे जो देश के खातिर,
तो माँए नाज़ करती हैं,
दहाड़े रण में जो दुश्मन,
तू लड़ जाना तू मर जाना,
उठा हथियार सीमा पे,
तू लड़ जाना तू मर जाना।।3।।

जान रहे ना रहे देश ज़िंदा रहे,
मौत हो सामने ना डरो,
बचाने में वतन की लाज,
तू लड़ जाना तू मर जाना,
उठा हथियार सीमा पे,
तू लड़ जाना तू मर जाना।।4।।

जान रहे ना रहे, देश ज़िंदा रहे गीत राष्ट्र के प्रति हमारी निष्ठा और बलिदान की भावना को उजागर करता है। यदि यह गीत आपको प्रेरित करता है, तो ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम देशभक्ति गीत लिरिक्स, कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो – देशभक्ति गीत, ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन – देशभक्ति गीत जैसे अन्य गीतों को भी पढ़ें और अपने भीतर राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करें। 🙏✨

Leave a comment