हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के देशभक्ति गीत साहस, जुझारूपन और देश के प्रति अटूट विश्वास की भावना को दर्शाता है। यह गीत हमें प्रेरित करता है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी हिम्मत न हारें और अपने देश के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहें।
Hum Laaye Hai Tufan Se Kishti Nikal Ke Deshbhakti Geet Lyrics
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के,
पासे सभी उलट गए दुश्मन की चाल के।
अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के,
मंजिल पे आया मुल्क हर बला को टाल के,
सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के।।
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के।
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के।।
देखो कहीं बरबाद न होवे ये बगीचा,
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा।
रक्खा है ये चिराग शहीदों ने बाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के।।
दुनिया के दांव पेंच से रखना न वास्ता,
मंजिल तुम्हारी दूर है लंबा है रास्ता,
भटका न दे कोई तुम्हें धोके मे डाल के।
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के ।।
एटम बमों के जोर पे ऐंठी है ये दुनिया,
बारूद के इक ढेर पे बैठी है ये दुनिया।
तुम हर कदम उठाना जरा देखभाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के ।।
आराम की तुम भूल भुलय्या में न भूलो,
सपनों के हिंडोलों मे मगन हो के न झुलो।
अब वक़्त आ गया मेरे हंसते हुए फूलो,
उठो छलांग मार के आकाश को छू लो,
तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के।
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के,
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के।।
साहस और दृढ़ संकल्प की प्रेरणा देने वाला यह गीत हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के हमारे देशभक्ति भाव को और मजबूत करता है। इसी कड़ी में आप I Love My India Deshbhakti Geet Lyrics, Jaha Dal Dal Par Sone Ki Chidiya Deshbhakti Geet Lyrics, Ye Desh Hai Veer Jawano Ka Deshbhakti Geet Lyrics को भी पढ़ सकते हैं, जो देश के प्रति प्रेम और समर्पण को और गहरा करते हैं।