हिन्दुस्तान तू मेरी जान – देशभक्ति गीत

हिन्दुस्तान तू मेरी जान गीत हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की ज्वाला जलाने वाला है। यह गीत हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है और प्रेरित करता है कि हम अपने राष्ट्र की उन्नति और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। जब हम इसे पढ़ते या करते हैं, तो हमारे भीतर मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा और अधिक प्रबल हो जाता है।

Hindustan Tu Meri Jaan

दोहा –
मिट जायेगें वो मुल्क सारे,
न धरा न आसमां रहेगा,
लेकिन हमेशा जिन्दाबाद,
मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।।1।।

हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हिन्दुस्तान तु मेरी जान,
जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू,
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते हैं,
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते है,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।2।।

शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है,
शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है,
छवी देवी देवता की,
मन को मोहती है,
पूजा श्री गौ माता की,
देवता भी करते,
शरणो मे हिन्दू सारे,
मस्तक धरते,
जय गौ माता जय गौ माता,
सुख तो सुख है,
दुख को भी हम,
हंस कर सहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।3।।

वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में,
वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में,
तात्या तोपें गुरू गोबिंद सिंह,
बच्चे साथ मे,
मंगल पांडे ओर चन्द्रशेखर,
देश के लिए भगत सिंह,
गए जान देकर,
जय शहीदों की जय वीरों की,
जय शहीदों की जय वीरों की,
सुभाषचंद्र जी के चरनो मे,
हम सब कहते हैं,
सुभाष चंद्र जी के चरणों में,
हम सब कहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।4।।

आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को,
आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को,
हिन्दू सिख इसाई भाई,
हर एक जवान को,
आजादी के खातिर सबने,
खून बहाया,
उन ही के कर्मो से आज,
तिरंगा लहराया,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं,
हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।5।।

जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू,
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते हैं,
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते है,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।6।।

गुरु देव जी के गीत केवल शब्द नहीं, बल्कि हर देशभक्त के दिल की आवाज़ हैं। हिन्दुस्तान तू मेरी जान गीत हमें यह सिखाता है कि देशप्रेम केवल भावना नहीं, बल्कि कर्म के रूप में प्रकट होना चाहिए। यदि यह गीत आपके मन को छू गया हो, तो सारे जग से प्यारा है अपना वतन देशभक्ति गीत लिरिक्स, ना हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम – संघ गीत लिरिक्स, जिसने मरना सिख लिया है जीने का अधिकार उसी को जैसे अन्य गीतों को भी पढ़ें और अपने भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त करें। 🙏✨

Leave a comment