दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल देशभक्ति गीत स्वतंत्रता की सच्ची कीमत और उसके लिए हुए संघर्ष को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करता है। यह गीत हमें याद दिलाता है कि आज़ादी मिली है तो उसका सम्मान और संरक्षण करना हमारा फर्ज़ है। आइए, इस गीत के माध्यम से आज़ादी की अहमियत को समझें।
De Di Hame Ajadi Bina Khadag Bina Dhal Deshbhakti Geet Lyrics
दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल…
आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।।
धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई….
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई,
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई,
वाह रे फकीर खूब करामात दिखाई……
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम।।
शतरंज बिछा कर यहाँ बैठा था ज़माना,
लगता था कि मुश्किल है फिरंगी को हराना…
टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था ताना,
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना,
मारा वो कस के दांव कि उल्टी सभी की चाल…..
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम।।
जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े,
मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े,…
हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े,
कदमों पे तेरे कोटि कोटि प्राण चल पड़े…
फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम।।
मन में थी अहिंसा की लगन तन पे लंगोटी,
लाखों में लिए घूमता था लिये सत्य की सोंटी…
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी,
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी,
दुनिया में तू बेजोड़ था इंसान बेमिसाल…
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम।।
जग में कोई जिया है तो बापू तू ही जिया,
तूने वतन की राह में सबकुछ लुटा दिया…
मांगा न कोई तख्त न तो ताज ही लिया,
अमृत दिया सभी को मगर खुद ज़हर पिया,
जिस दिन तेरी चिता जली रोया था महाकाल…
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम।।
दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल….
आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।।
स्वतंत्रता की अनमोल धरोहर को दर्शाता यह गीत दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल हमारे दिलों में देशभक्ति की गहरी भावना जागृत करता है। इसी श्रृंखला में आप मेरा रंगदे बसंती चोला देशभक्ति गीत लिरिक्स, भारत हमको जान से प्यारा है देशभक्ति गीत लिरिक्स, ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम देशभक्ति गीत लिरिक्स को भी पढ़ सकते हैं, जो हमारे देश प्रेम को और प्रगाढ़ बनाते हैं।