ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन देशभक्ति गीत अपने देश के प्रति गहरे स्नेह और स्मृति की भावनाओं को व्यक्त करता है। यह गीत हमें अपने वतन से जुड़ी यादों और उसकी महत्ता का एहसास कराता है। आइए, इस गीत के साथ अपने देश के प्रति अपनी भावनाओं को साझा करें।
Aye Mere Pyare Vatan Aye Mere Bichhade Chaman – Deshbhakti Geet Lyrics
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन,
तुझपे दिल कुर्बान।
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।
तेरे दामन से जो आए,
उन हवाओं को सलाम।
चूम लूँ मैं उस ज़ुबां को,
जिसपे आए तेरा नाम,
सबसे प्यारी सुबह तेरी।
सबसे रंगीं तेरी शाम,
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू।
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।
माँ का दिल बन के कभी,
सीने से लग जाता है तू।
और कभी नन्हीं सी बेटी,
बन के याद आता है तू,
जितना याद आता है मुझको।
उतना तड़पाता है तू,
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू।
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।
छोड़ कर तेरी गली को,
दूर आ पहुंचे हैं हम।
है मगर ये ही तमन्ना,
तेरे ज़र्रों की कसम।
जिस जगह पैदा हुए थे,
उस जगह ही निकले दम।
तुझपे दिल कुर्बान,
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे बिछड़े चमन,
तुझपे दिल कुर्बान।
तू ही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान।।
देश के प्रति प्रेम और यादों की गहराई को बयां करता यह गीत ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन हमें देशभक्ति की भावना से भर देता है। इसी भावना के साथ आप Dharati Sunahari Ambar Nila Deshbhakti Geet Lyrics, Apni Azadi Ko hum Hargij Mita Sakte Nhi Deshbhakti Geet Lyrics, Hai Prit Jaha Ki Rit Sada Deshbhakti Geet Lyrics को भी पढ़ सकते हैं, जो हमारे देश प्रेम को और मजबूत बनाते हैं।