अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं देशभक्ति गीत लिरिक्स

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं देशभक्ति गीत आज़ादी की कीमत और उसकी रक्षा की अनिवार्यता को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत करता है। यह गीत हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता की रक्षा हमारा परम कर्तव्य है। आइए, इस गीत के माध्यम से आज़ादी के महत्व को समझें।

Apni Azadi Ko Hum Hargij Mita Sakte Nahi – Deshbhakti Geet Lyrics

अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।
सर कटा सकते हैं लेकिन,
सर झुका सकते नहीं।।

हमने सदियों में ये आज़ादी,
की नेमत पाई है,
सैंकड़ों कुर्बानियाँ देकर।
ये दौलत पाई है,
मुस्कुरा कर खाई हैं,
सीनों पे अपने गोलियां।
कितने वीरानो से गुज़रे हैं,
तो जन्नत पाई है,
ख़ाक में हम अपनी इज्ज़़त।
को मिला सकते नहीं,
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।

क्या चलेगी ज़ुल्म की,
अहले-वफ़ा के सामने
आ नहीं सकता कोई।
शोला हवा के सामने
लाख फ़ौजें ले के आए,
अमन का दुश्मन कोई।
रुक नहीं सकता हमारी,
एकता के सामने
हम वो पत्थर हैं जिसे दुश्मन।
हिला सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।

वक़्त की आवाज़ के हम,
साथ चलते जाएंगे
हर क़दम पर ज़िन्दगी का।
रुख बदलते जाएंगे
गर वतन में भी मिलेगा।
कोई गद्दारे वतन
अपनी ताकत से हम उसका,
सर कुचलते जाएंगे।
एक धोखा खा चुके हैं,
और खा सकते नहीं
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।

हम वतन के नौजवाँ है,
हम से जो टकरायेगा।
वो हमारी ठोकरों से,
ख़ाक में मिल जायेगा
वक़्त के तूफ़ान में बह।
जाएंगे ज़ुल्मो-सितम
आसमां पर ये तिरंगा,
उम्र भर लहरायेगा
जो सबक बापू ने सिखलाया।
भुला सकते नहीं,
अपनी आज़ादी को हम,
हरगिज़ मिटा सकते नहीं।।

स्वतंत्रता की गरिमा और उसके संरक्षण की प्रेरणा देने वाला यह गीत अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं हमें देश के प्रति जिम्मेदारी और प्रेम की भावना से ओत-प्रोत करता है। इसी भावना के साथ आप Hai Prit Jaha Ki Rit Sada Deshbhakti Geet Lyrics, Hum Laye Hai Tufan Se Kisti Nikal Ke Deshbhakti Geet Lyrics, I Love My India Deshbhakti Geet Lyrics को भी पढ़ सकते हैं, जो हमारे देश प्रेम को और मजबूत करते हैं।

Share

Leave a comment