आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया गीत स्वतंत्रता दिवस की गौरवशाली गाथा को दर्शाता है। यह गीत हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। जब हम इसे पढ़ते या करते हैं, तो हमारे भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना और भी प्रबल हो जाती है।
Aajadi Divas Hai Aaya Har Ghar Pe Tiranga Laharaya Lyrics
आजादी दिवस है आया,
हर घर पे तिरंगा लहराया,
भारत वासी हर्षाया,
हर दिल में यह दिन भाया,
आओ आओ सब मिल,
बोलो जय जय हिन्द,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।1।।
आजाद भगत सिंह राजगुरु,
वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायुु सेना का,
सच्चे मन गुणगान करो,
आजाद भगत सिंह राजगुरु,
वीरों को प्रणाम करो,
जल थल वायुु सेना का,
सच्चे मन गुणगान करो,
यह है आन हमारी
यह है शान हमारी,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।2।।
वन्दे मातरम् सब बोलो,
जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो,
अब थे बहिष्कार करो,
वन्दे मातरम् सब बोलो,
जन गण मन का गान करो,
विदेशी वस्तुओं रो,
अब थे बहिष्कार करो,
विदेशी भगावो,
स्वदेशी अपनाओ,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।3।।
भारत देश को फिर से अब,
विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को,
एक ओर अनेक रहना है,
भारत देश को फिर से अब,
विश्वगुरु बनाना है,
हम सब भारत वासी को,
एक ओर अनेक रहना है,
दुश्मन को झुकावो,
सदा शिश उठावो,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।4।।
‘लखन चौधरी’ गर्व करे,
अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है,
गीत राष्ट्र के नाम पे,
‘लखन चौधरी’ गर्व करे,
अपने हिन्दुस्तान पे,
‘सुनीता स्वामी’ गावे है,
गीत राष्ट्र के नाम पे,
अब सब मिल गाओ,
आगे बढते जाओ,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।5।।
आजादी दिवस है आया,
हर घर पे तिरंगा लहराया,
भारत वासी हर्षाया,
हर दिल में यह दिन भाया,
आओ आओ सब मिल,
बोलो जय जय हिन्द,
मेरे देशवासियों,
शहीदों को नमन करो,
भारत को चमन करो,
शहीदो को नमन करो,
भारत को चमन करो।।6।।
आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया गीत हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने देश की स्वतंत्रता को संजोकर रखें और इसकी प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करें। यदि यह गीत आपको प्रेरित करता है, तो मेरे वतन देंगे हर क़ुरबानी तेरे लिए मेरे वतन लिरिक्स, जागो तो एक बार हिन्दू जागो तो – संघगीत लिरिक्स, जन्नत से प्यारा भारत हमारा लिरिक्स जैसे अन्य गीतों को भी पढ़ें और अपने भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना को और गहरा करें। 🙏✨