दौलत काम ना आए, कोई ताकत काम ना आए भजन हमें यह सिखाता है कि संसार की सारी दौलत, ताकत और ऐश्वर्य भी तब बेकार हो जाते हैं जब मां की कृपा नहीं होती। यह भजन उस सच्चाई को प्रकट करता है कि इंसान चाहे जितना भी बलवान या धनवान हो, असली सहारा केवल मां की भक्ति और उनके आशीर्वाद में ही है। आइए, इस भजन के माध्यम से मां की महिमा का गुणगान करें और अपनी श्रद्धा अर्पित करें।
Daulat Kam Na Aaye Koi Takat Kam Na Aaye
दौलत काम ना आए,
कोई ताकत काम ना आए,
जिनको मैया बुलाती है,
वो ही माँ के मंदिर जाए।1।
माँ की मर्जी ना हो तो,
कोई कितना जोर लगाले,
दर से वापस लौटते देखे,
हमने जाने वाले,
दौलत काम ना आये,
कोई ताकत काम ना आए,
जिनको हुक्म सुनाती है,
वो ही माँ के मंदिर जाए।2।
भूल गई होगी मैया,
ये दिल में खयाल ना लाना,
हो सकता है मैया को,
खुद हो तेरे घर में आना,
दौलत काम ना आये,
कोई ताकत काम ना आए,
जिसकी बारी आती है,
वो ही माँ के मंदिर जाए।3।
चाहे जाने वाले हो,
चाहे ना जाने वाले,
माँ के तो सारे बेटे है,
‘सोनू’ किस्मत वाले,
दौलत काम ना आये,
कोई ताकत काम ना आए,
माँ सब पर प्यार लुटाती है,
कोई जाए या ना जाए।4।
दौलत काम ना आए,
कोई ताकत काम ना आए,
जिनको मैया बुलाती है,
वो ही माँ के मंदिर जाए।5।
मां का आशीर्वाद ही वह अनमोल खजाना है, जो जीवन के हर संकट में सच्चा सहारा बनता है। सांसारिक संपत्ति और ताकत क्षणिक होती हैं, लेकिन मां की कृपा सदा बनी रहती है। यदि यह भजन आपको भक्तिरस में डुबो रहा है, तो आपको [“अम्बे जगदम्बे आये तुम्हरी दुअरिया”](दूसरे भजन का लिंक डालें) भजन भी अवश्य सुनना चाहिए, जिसमें भक्त मां के दर पर आकर उनकी कृपा की याचना करता है। आइए, मां की अर्चना में लीन होकर उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को धन्य करें। जय माता दी! 🚩
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏