जब भक्तों का मन भक्ति-भाव से भर जाता है, तो उनके कदम खुद-ब-खुद माँ वैष्णो देवी के दरबार की ओर बढ़ने लगते हैं। चलो वैष्णव माता के द्वार भजन माँ के भक्तों की उसी श्रद्धा और आस्था को दर्शाता है, जो उन्हें पर्वतों की ऊँचाइयों तक बिना किसी थकान के ले जाती है। यह भजन हमें माँ की अलौकिक शक्ति का एहसास कराता है। तो आइए, इस भक्तिमय यात्रा में हम भी माँ के दरबार चलें और उनकी कृपा का आनंद लें।
Chalo Vaisharav Mata Ke Dwar Bhajan Lyrics
चलो वैष्णव माता के द्वार,
वहाँ मिलता है माँ का प्यार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है,
इन्हें पूजे सारा संसार,
करे माँ सबका बेड़ा पार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।1।
ये माँ है बड़ी बलशाली,
इसकी है शान निराली,
पर्वत पर रहती मैया,
कहलाये पहाड़ों वाली,
करे माँ का धरती श्रंगार,
बहे चरणों में गंगाधार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।2।
जो माँ के दर पर आये,
जीवन को धन्य बनाये,
माता की कृपा से भक्तो,
सब पाप ताप मिट जाये,
भरे वरदानों से भंडार,
नहीं इनसा कोई दातार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।3।
चलो वैष्णव माता के द्वार,
वहाँ मिलता है माँ का प्यार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है,
इन्हें पूजे सारा संसार,
करे माँ सबका बेड़ा पार,
जमाना बोलता है,
जमाना बोलता है।4।
माँ वैष्णो के द्वार पर जो जाता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। उनकी कृपा से हर संकट दूर हो जाता है और मन में एक असीम शांति का अनुभव होता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया तो जबसे मैया जी तेरा द्वार मिला भजन भी जरूर सुनें, जिसमें माँ की कृपा से जीवन में आई सकारात्मकता को दर्शाया गया है। माँ की महिमा का गुणगान करते रहें और भक्ति के इस पावन सफर में हमारे साथ जुड़े रहें। जय माता दी! 🙏✨
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏