चढ़ा ले लोटा जल भर के तेरा कल्याण हो जाए भजन भगवान शिव की भक्ति और जलाभिषेक के महत्व को दर्शाता है। शास्त्रों में वर्णित है कि जो भी श्रद्धा और भक्ति से महादेव का जलाभिषेक करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और वह शिव कृपा का पात्र बनता है। यह भजन हमें शिव जी की भक्ति में रमाने और उनकी सेवा के लिए प्रेरित करने वाला है। जब कोई भोलेनाथ के चरणों में जल चढ़ाता है, तो उसे अपार सुख और शांति की प्राप्ति होती है। आइए, इस भजन के माध्यम से शिव शंकर की भक्ति में डूब जाएं।
Chada Le Lota Jal Bhar Ke Tera Kalyan Ho Jaye
चढ़ा ले लोटा जल भर के,
तेरा कल्याण हो जाए,
कंटीली राह जीवन की,
तेरी आसान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए।1।
बड़े भोले मेरे भगवन,
ना दूजा आपसा दानी,
बिना सोचे ही दे देते,
ना दूजा आपका सानी,
शरण में आ भी जा पुरे,
तेरे अरमान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए।2।
बना सोने या चांदी का,
भले जलपात्र ना तेरा,
अगर श्रद्धा से हो लबलब,
चढ़े क्षण मात्र में तेरा,
तेरे दुखड़े मिटाने का,
भगत फरमान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए।3।
बड़ा प्यारा है जल इनको,
हमेशा शीश पर धारे,
तू भरके भाव की गगरी,
भगत चौखट पे आजा रे,
हमेशा ‘हर्ष’ खुशियों के,
तेरे दिन मान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए।4।
चढ़ा ले लोटा जल भर के,
तेरा कल्याण हो जाए,
कंटीली राह जीवन की,
तेरी आसान हो जाए,
चढ़ा ले लोटा जल भरके,
तेरा कल्याण हो जाए।5।
चढ़ा ले लोटा जल भर के तेरा कल्याण हो जाए भजन हमें सिखाता है कि शिव जी की पूजा में भक्ति और प्रेम ही सबसे बड़ा अर्पण है। जल चढ़ाने की छोटी-सी क्रिया भी अगर श्रद्धा से की जाए, तो भक्त के जीवन में कल्याण और समृद्धि का संचार होता है। यदि यह भजन आपको पसंद आया, तो महाकाल के द्वार चले चलो, भोले के दरबार से खाली नहीं जाएंगे, मुख पे हो सदा तेरा नाम जपु ॐ नमः शिवाय, और जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम भी करें। इन भजनों को पढ़कर आपकी शिव भक्ति और गहरी होगी और महादेव की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी। 🚩🙏✨
मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके। View Profile 🚩 जय श्री राम 🚩