उद्धार करो गुरु मेरा गुरुदेव भजन लिरिक्स

गुरु कृपा के बिना इस भवसागर से पार पाना असंभव है। “उद्धार करो गुरु मेरा गुरुदेव” भजन में भक्त की प्रार्थना है कि गुरुदेव अपनी असीम कृपा से उसका उद्धार करें और उसे सत्य, भक्ति और मोक्ष के मार्ग पर आगे बढ़ाएँ। यह भजन हर श्रद्धालु के हृदय में समर्पण और गुरु भक्ति का संचार करता है।

Uddar Kro Guru Mera Gurudev Bhajan Lyrics

तेरे शुभ चरणों में आकर के,
गुरुदेव लगाया डेरा,
उद्धार करो गुरु मेरा,
उद्धार करो गुरु मेरा।।

तेरे चरणों मंदिर मस्जिद है,
गिरजा और शिवाले,
(गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव,)
मैं भटक रहा मोह माया में,
गुरु आकर मुझे बचा ले,
गुरु आकर मुझे बचा ले,
मैं ठोकर खाया हूँ जग से,
तुम हाथ पकड़ लो मेरा,
उद्धार करों गुरु मेरा,
उद्धार करो गुरु मेरा।।

गुरु ह्रदय में मेरे वास करो,
कभी मुझसे दूर ना जाना,
(गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव,)
ये तन मन अपना सौंप तुम्हे,
अपना आदर्श है माना,
अपना आदर्श है माना,
ये ज्ञान का दर्शन फैलाओ,
मन के मंदिर से सवेरा,
उद्धार करों गुरु मेरा,
उद्धार करो गुरु मेरा।।

एक बार दया की दृष्टि से,
श्री गुरुवर करम करो ना,
(गुरुदेव, गुरुदेव, गुरुदेव,)
कोई और नहीं मैं हूँ ‘हितेश’,
मेरा कुछ तो ध्यान धरो ना,
मेरा कुछ तो ध्यान धरो ना,
मिलता रहे हम भक्तो को,
गुरुवर प्यार हमेशा तेरा,
उद्धार करों गुरु मेरा,
उद्धार करो गुरु मेरा।।

तेरे शुभ चरणों में आकर के,
गुरुदेव लगाया डेरा,
उद्धार करो गुरु मेरा,
उद्धार करो गुरु मेरा।।

गुरुदेव की महिमा अनंत है, और उनकी शरण में जाने से ही जीवन का सच्चा मार्ग मिलता है। यदि यह भजन आपके हृदय को भक्ति-भाव से भर गया, तो “तेरे चरणों में डेरा डाल दिया है गुरुदेव”, “सारे तीरथ धाम आपके चरणों में गुरुदेव”, “गुरुदेव तेरी दुनिया से कैसे मैं प्यार करूँ”, और “बार बार अरदास करूँ मैं सतगुरु जी सरकार” भी अवश्य पढ़ें।









Share

Leave a comment