शिवजी केवल संहार के देव नहीं हैं, बल्कि वे करुणा और कृपा के सागर भी हैं। भक्तों का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला भजन में उन्हीं के इस दयालु और भक्तवत्सल स्वरूप का गुणगान किया गया है। जब कोई सच्चे मन से भोलेनाथ को पुकारता है, तो वे हर संकट हरकर अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। आइए, इस भजन को पढ़ें और शिवजी की कृपा में स्वयं को समर्पित करें।
Bhakto Ka Kalyan Kare Re Mera Shankar Bhola
भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।1।
विष का प्याला पिने वाले,
नीलकंठ कहलाने वाले,
सबको अमृत दान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।2।
तीसरा नेत्र जब भी खोले,
जल थल धरती अम्बर डोले,
दूर सबका अभिमान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।3।
जटाजूट तन भस्म रमाए,
त्रिलोकी के नाथ कहाए,
नवयुग का निर्माण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।4।
भटके को शिव राह दिखाए,
हर संकट को दूर भगाए,
‘सितारा’ सुख परवान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।5।
भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,
हर मुश्किल आसान करे रे,
मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शंकर भोला,
ओ मेरा शम्भू भोला।6।
शंकर भोला की महिमा अपरंपार है, वे अपने हर भक्त के कष्ट हरकर उसे सुख, शांति और मोक्ष प्रदान करते हैं। शिव भक्ति के इस पावन मार्ग पर आगे बढ़ते हुए, शिव जी की महिमा न्यारी है, भोलेनाथ कृपा बरसाओ, हर हर महादेव की गूंज और शिव शंभू मेरे मन बसे जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ें और भोलेनाथ की आराधना में लीन हो जाएं। 🚩🔱
मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके। View Profile 🚩 जय श्री राम 🚩