बनाएगा मेरी बिगड़ी मेरा भोला शंकर भजन लिरिक्स

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर भजन शिव भक्तों की अटूट आस्था और महादेव की कृपा शक्ति को दर्शाता है। जब जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं और सभी रास्ते बंद से लगते हैं, तब केवल शिव का नाम ही सहारा बनता है। भोलेनाथ अपने भक्तों की पुकार को कभी अनसुना नहीं करते और हर बिगड़ी को संवारने वाले औघड़दानी हैं। जब कोई भक्त “हर हर महादेव” की ध्वनि से शिव को पुकारता है, तो भोलेनाथ स्वयं उसकी रक्षा के लिए आ जाते हैं।

Banayega Meri Bigadi Mera Bhola Shankar

तेरी दया तेरा साया,
सदा रहता मुझ पर,
बनाएगा मेरी बिगड़ी,
मेरा भोला शंकर,
मेरा भोला शंकर।1।

है जबसे पाया मैंने,
मेरे भोले बाबा को,
ना चाहा कुछ भी,
सभी सौप दिया बाबा को,
मेरा भोला है शम्भु,
दीन है दयालु है,
है दीनानाथ शम्भु,
बहुत ही कृपालु है,
वो तो भर देता है,
सबकी ही झोली पल भर में,
ना जाने देता कभी,
ख़ाली हाथ दर पर से,
है मिल गया मुझे,
सब कुछ तेरे दर पे आकर,
बनायेगा मेरी बिगड़ी,
मेरा भोला शंकर,
मेरा भोला शंकर।2।

शरण में आपकी,
बाबा ये मेरा जीवन है,
है कृपा आपकी,
जिससे ये मेरा जीवन है,
करु सदा तेरी भक्ति,
यही अरदास मेरी,
नहीं किसी और से,
बस तुझसे ही है आस मेरी,
है भोलेनाथ शम्भु,
दीन पर नज़र कर दो,
है कठिन राह प्रभु,
मुझपे भी मेहर कर दो,
सफल हुआ है ये जीवन,
तेरी शरण आकर,
बनायेगा मेरी बिगड़ी,
मेरा भोला शंकर,
मेरा भोला शंकर।3।

तेरी दया तेरा साया,
सदा रहता मुझ पर,
बनाएगा मेरी बिगड़ी,
मेरा भोला शंकर,
मेरा भोला शंकर।4।

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर भजन हमें यह प्रेरणा देता है कि शिव भक्ति में अपार शक्ति है, जो किसी भी विपत्ति को टाल सकती है और हर दुख को दूर कर सकती है। जो भी सच्चे मन से भोलेनाथ के चरणों में समर्पित होता है, उसका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाता है। महादेव की महिमा अपार है, और उनकी कृपा से भक्तों का जीवन संवर जाता है। यदि आपको यह भजन पसंद आया, तो महाकाल की आरती, शिव तांडव स्तोत्र, जय भोले भंडारी, और शिव चालीसा भी करें। इन भजनों को करने से महादेव की कृपा आपके जीवन में बनी रहेगी और आपकी हर बिगड़ी संवर जाएगी। 🚩🙏✨

Share

Leave a comment