बालाजी आ जाओ तुम मन के मंदिर में 

बालाजी आ जाओ तुम मन के मंदिर में भजन भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को प्रकट करता है। इस भजन के माध्यम से भक्त अपने आराध्य श्री हनुमान जी को अपने हृदय-मंदिर में आमंत्रित करते हैं और उनसे कृपा की याचना करते हैं। यह भजन न केवल भक्ति का स्वरूप प्रकट करता है, बल्कि हमें यह सिखाता है कि सच्चे प्रेम और श्रद्धा से हनुमान जी को अपने हृदय में स्थान देना ही सच्ची आराधना है।

Balaji Aa Jao Tum Man Ke mandir Mein

तुम मन के मंदिर में
रामलला संग रहते हो,
संकट की हर घड़ियों में
साथ मेरे तुम रहते हो,

बालाजी आ जाओ
आकर दर्शन दे जाओ,
तुम मन के मंदिर में
रामलला संग रहते हो॥

भूल हुई है लाखों मुझसे
फिर भी कृपा बरसाते हो,
मेरी भूल बुलाकर तुम
चरणों से लगाते हो,

बालाजी आ जाओं
आकर दर्शन दे जाओं,
तुम मन के मंदिर में
रामलला संग रहते हो॥

बाबा ने सब है दिया,
कोई ना शिकायत है
धन ना दौलत चाहूं मैं,
मांगु भक्ति विरासत में

बालाजी आ जाओं,
आकर दर्शन दे जाओं
तुम मन के मंदिर में,
रामलला संग रहते हो॥

देर न कर तू जल्दी चल
हनुमत के अब होंगे दर्शन,
बालाजी वहीं पे मिले
भजन राम के जहां पे चले,

बालाजी आ जाओं
आकर दर्शन दे जाओं,
तुम मन के मंदिर में
रामलला संग रहते हो॥

मात-पिता और बंधु सखा
सब कुछ मेरे तुम ही हो,
छोटे से इस जीवन में
हर शुरुआत तुम्ही से हो,

बालाजी आ जाओं
आकर दर्शन दे जाओं,
तुम मन के मंदिर में
रामलला संग रहते हो॥

तुम मन के मंदिर में
रामलला संग रहते हो,
संकट की हर घड़ियों में
साथ मेरे तुम रहते हो,

बालाजी आ जाओ
आकर दर्शन दे जाओं,
तुम मन के मंदिर में
रामलला संग रहते हो॥

Balaji Aa Jao Tum Man Ke mandir Mein भजन यह दर्शाता है कि जब हम सच्चे मन से बालाजी का आह्वान करते हैं, तो वे हमारे मन-मंदिर में प्रकट होकर हमें अपने आशीर्वाद से भर देते हैं। जीवन की हर कठिनाई और हर संकट में, यदि हम सच्चे मन से उन्हें पुकारें, तो वे सदैव हमारी रक्षा करने के लिए तत्पर रहते हैं।

यह भजन हमें भक्ति, श्रद्धा और समर्पण का महत्व सिखाता है। जब भक्त अपने मन को मंदिर बना लेते हैं और उसमें हनुमान जी को स्थान देते हैं, तो जीवन की हर परेशानी आसान हो जाती है। जय श्री बालाजी महाराज। 

Share

Leave a comment