बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल है लिरिक्स

बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल हैं भजन शिव भक्तों की गहरी श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है। महाकाल केवल एक देवता नहीं, बल्कि हर भक्त के हृदय में बसे गुरु, रक्षक और जीवन के आधार हैं। जब कोई सच्चे मन से बाबा महाकाल को पुकारता है, तो उसकी हर परेशानी खुद ब खुद दूर हो जाती है। यह भजन हमें महाकाल की महिमा और उनकी कृपा का अनुभव कराता है, जिससे मन शिव भक्ति में लीन हो जाता है।

Baba Mahakal Mere Baba Mahakal Hai

औघड़ दानी कहते उन्हें,
उज्जैन के वो राजा है,
भूत प्रेत क्या काल भी डरे,
ऐसी सरकार है,
बाबा महाकाल मेरे,
बाबा महाकाल है,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकान है।1।

तन पर भस्मी रमाए है,
और नाम गले में डाले है,
तन पर भस्मी रमाए है,
और नाम गले में डाले है,
नंदी की वो करे सवारी,
तन ओढ़े गाल है,
बाबा महाकाल मेरें,
उज्जैन के महाकाल है।2।

चिंतामन चिंता को हरे,
हर काम सिद्ध माँ सिद्धि करे,
चिंतामन चिंता को हरे,
हर काम सिद्ध माँ सिद्धि करे,
अमंगल मंगल हो जाए,
बाबा महाकाल मेरें,
उज्जैन के महाकाल है।3।

मेरे बाबा की क्या बात है,
ये सब भक्तो के साथ है,
मेरे बाबा की क्या बात है,
ये सब भक्तो के साथ है,
तेरी किरपा से शुभम है गाता,
सबका बेडा पार है,
बाबा महाकाल मेरें,
उज्जैन के महाकाल है।4।

औघड़ दानी कहते उन्हें,
उज्जैन के वो राजा है,
भूत प्रेत क्या काल भी डरे,
ऐसी सरकार है,
बाबा महाकाल मेरे,
बाबा महाकाल है,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकान है।5।

बाबा महाकाल मेरे बाबा महाकाल हैं भजन करने से हमें शिव जी की अपार शक्ति और करुणा का एहसास होता है। महाकाल के चरणों में जो भी नतमस्तक होता है, वह कभी खाली नहीं जाता। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो महाकाल आरती, शिव तांडव स्तोत्र, शिव चालीसा, और हर हर महादेव भजन भी करें। ये भजन आपकी भक्ति को और मजबूत करेंगे और भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन मंगलमय होगा। 🚩✨

Share

Leave a comment