मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले

Main Kis Vidhi Tumhe Manau Kavad Le Aayi O Bhole मेरे हाथ में लोटा गंगाजल ओ भोले,मैं किस विधि तुम्हें धुलाऊं के कांधे कावड़ है ओ भोले,मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले…. मेरे हाथ कटोरी चंदन की ओ भोले,मैं किस विधि तिलक लगाऊं के कावड़ कांधे पर ओ भोले,मैं किस बिधि … Read more

भोले सावन में आना तुम झूम झूम के

Bhole Sawan Me Aana Tum Jhum Jhum Ke भोले सावन में आना तुम झूम झूम के,झूम झूम के भोले नाच नाच के,तेरे मंदिर में जयकारा गूंजे बम बम भोले…. सिर का श्रंगार भोले जुड़े से होगा,गंगा बहाना भोले झूम झूम के,भोले सावन में आना….. माथे का श्रंगार भोले चंदन से होगा,चंदा चमकाना भोले झूम झूम … Read more

देवो के देव हो महादेव

Devo Ke Dev Ho Mahadev मेरे भोलेनाथ जी मेरा तुमसे कुछ तो नाता है,जो तेरी नगरी में आता है वो सदा सुख पाता है,सारी दुनिया से जो हारकर तेरे पास आता है,जो तेरे डर पर आता है वो कभी ना खाली जाता है,सारे पाप मुक्त मन पवन हो तेरी गंगा जी नहीं में .. देवो … Read more

नौकर रख लो भोलेनाथ

Naukar Rakh Lo Bholenath नौकर रख लो भोलेनाथ,हमको भी एक बार,मुझे तनख्वाह इतनी देना,मुझे तनख्वाह इतनी देना,मेरा खुश रहे परिवार,नौकर रख लों भोलेनाथ,हमको भी एक बार…………. तेरे काबिल नहीं हूँ बाबा,फिर भी काम चला लेना,जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ,गुण अवगुण बिसरा देना,जो तेरी किरपा होगी,जो तेरी किरपा होगी,मेरा सुधरेगा संसार,नौकर रख लों भोलेनाथ,हमको भी … Read more

भोलेनाथ को चल कर मनाएंगे

Bholenath Ko Chal Kar Manayenge चलो जी चलो जी चलो,भोले नाथ को चल कर मनाएंगे,मनाएंगे,चन्दन फूल और फल से,पावन गंगा जल से,चलो जी चलो जी चलो,भोले नाथ को चल कर मनाएंगे………. भस्मी से शिव का शृंगार हम करेंगे,सजा के फूलो से,दीदार हम करेंगे,शिव की शरण में जायेंगे,सुख का दान पायेंगे,चलो जी चलो जी चलो,भोले नाथ … Read more

तू रानी राजघराने की

Tu Rani Rajgharane Ki तू रानी राजघराने की,हट छोड मुझे तू पाने की,जट्टा जट्ट हर हर हर शंभू,महादेव हर हर हर शंभू॥ तू रानी राजघराने की,हट छोड मुझे तू पाने की। तू रानी राजघराने की,हट छोड मुझे तू पाने की,में भसम में लेने अघोरी हूं,जिद्द छोड़ हिमालय आने की,तू रानी राजघराने की,हट छोड मुझे तू … Read more

तुझे पिता कहूं या माता

Tujhe Pita Kahu Ya Mata तुझे पिता कहूं या माता,तुझे मित्र कहूं या भ्राता,सौ सौ बार नमन करता हूँ,चरणों में झुकाकर माथा,तुझे पिता कहूँ या माता……… ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ,ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ जो भी आया दर पर तेरे,तूने बात ना उसकी टाली,प्रभु तेरी कुदरत से ही,एक हाथ से … Read more

भोले जैसा देव नहीं है

Bhole Jaisa Dev Nahi Hai होली खेले मसाने में,होली खेले मसाणे में,होली खेले मसाने में,होली खेले मसाणे में,भूत भयंकर नाच रहे हैं,भूत भयंकर नाच रहे हैं,भोले संग मसाने में,होली खेले मसाने में,होली खेले मसाणे में,ॐ नमः शिवाय,ॐ नमः शिवाय………. पी के भंगा, मस्त मलंगा,कर त्रिशूल उठाए हैं,डम डम डमरू बाज रहा है,कैसी धूम मचाए हैं,कैसी … Read more

शिव हुं

Shiv Hoon जो शांत होके गुंजता,हां मैं ही तो वो शोर हुं,आकाश हुं पाताल भी,मैं सुखसम हुं विशाल भी,शिव हुं,शिव हुं…. पतन हुं मैं विकास हूं,तमाश हूं मैं प्रकाश हूं,रुद्र हुं निगल लू सब,हां मैं ही वो विनाश हूं,मैं खंड हुं मैं अखंड भीप्रचंड हुं मैं,मैं ही शांति,मैं शिव हुं,मैं ही तो हुं,हां मैं शिव … Read more

गौरा भांग घोट के प्यादे

Gaura Bhang Ghot Ke Pyade गौरा भांग घोट के प्यादे,प्यासे भोले भंडारी,भोले भांग तो सर पे चढ़ जा,बन जावे बुरी बिमारी…….. भूल गईं अपना कथन,याद नहीं क्या वादा है,भूली नहीं याद मुझे,तेरी सेवा करने का वादा है,जरा मेरी बात समझ लें,नशा ठीक नहीं है भारी,गौरा भाग घोट के प्यादे,प्यासे भोले भंडारी……… देवो में तुम सब … Read more