अरे दयालु मेरा गुजारा चलाए तेरे ही चल रहा है

जब जीवन के संघर्षों में राह मुश्किल लगने लगे, तब शिव जी की भक्ति हमें संबल देती है। अरे दयालु मेरा गुजारा चलाए तेरे ही चल रहा है भजन इसी अटूट विश्वास को दर्शाता है कि भोलेनाथ ही हमारे जीवन के सच्चे सहारे हैं। यह भजन हमें याद दिलाता है अगर महादेव की कृपा हमारे साथ है, तो हर कठिनाई अपने आप दूर हो जाती है। उनकी भक्ति में जो शक्ति है, वही हमें सच्ची शांति और सुख प्रदान करती है।

Are Dayalu Mera Gujara Chalaye Tere He Chal Raha Hai

अरे दयालु मेरा गुजारा,
चलाए तेरे ही चल रहा है,
मजे से दाता परिवार मेरा,
मजे से दाता परिवार मेरा,
तेरी दया से ही पल रहा है,
अरें दयालू मेरा गुजारा,
चलाए तेरे ही चल रहा है।1।

मैं जानता मैं कुछ भी नहीं हूँ,
पकड़ कलाई तुम ही चलाते,
पड़ा था सोया मेरा नसीबा,
पड़ा था सोया मेरा नसीबा,
तेरी दया से बदल गया है,
अरें दयालू मेरा गुजारा,
चलाए तेरे ही चल रहा है।2।

मुझे मिलेगी तुम्हारी सेवा,
कभी ये मैंने सोचा नहीं था,
गिरता रहा था बेटा तुम्हारा,
गिरता रहा था बेटा तुम्हारा,
तेरी दया से संभल गया है,
अरें दयालू मेरा गुजारा,
चलाए तेरे ही चल रहा है।3।

मेरे हो तुम तो मेरे रहोगे,
‘हर्ष’ भरोसा इतना है मुझको,
सही डगर पे जीवन ये मेरा,
सही डगर पे जीवन ये मेरा,
तेरी दया से निकाल पड़ा है,
अरें दयालू मेरा गुजारा,
चलाए तेरे ही चल रहा है।4।

अरे दयालु मेरा गुजारा,
चलाए तेरे ही चल रहा है,
मजे से दाता परिवार मेरा,
मजे से दाता परिवार मेरा,
तेरी दया से ही पल रहा है,
अरें दयालू मेरा गुजारा,
चलाए तेरे ही चल रहा है।5।

अरे दयालु मेरा गुजारा चलाए तेरे ही चल रहा है भजन करने से यह एहसास होता है कि शिव जी हमारे हर सुख-दुख के साथी हैं। वे अपने भक्तों को कभी अकेला नहीं छोड़ते और सदा उनकी रक्षा करते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो शिव तांडव स्तोत्र, शिव चालीसा, शिव आरती, और शिव नामावली स्तोत्र भी जरूर करें। ये सभी भजन शिव जी की महिमा का गुणगान करते हैं और हमें उनकी कृपा से जोड़ते हैं। 🚩✨

Share

Leave a comment