अम्बे जगदम्बे आये तुम्हरी दुअरिया भजन मां जगदंबा की असीम कृपा और उनकी अर्चना का सुंदर वर्णन करता है। जब भक्त मां के द्वार पर श्रद्धा और प्रेम से आता है, तो उसे मां की अपार शक्ति और स्नेह का अनुभव होता है। यह भजन भक्त की उस भावना को प्रकट करता है, जिसमें वह मां से आशीर्वाद मांगने और उनकी कृपा दृष्टि पाने के लिए उनके चरणों में शीश नवाने आया है। आइए, इस भजन के माध्यम से मां अम्बे की स्तुति करें और अपनी श्रद्धा अर्पित करें।
Ambe Jagdmbe Aaye Tumhari Duariya
अम्बे जगदम्बे आये,
तुम्हरी दुअरिया।
दोहा – बाबा बाबा सब कहें,
माई कहे ना कोय,
बाबा के दरबार में,
माई करे सो होय।
अम्बे जगदम्बे आये,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे,
काली महाकाली,
ले लो हमरी खबरिया,
दर से ना टालना रे,
ओ माता रानी,
अम्बे जगदम्बें आये,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे।1।
महिषासुर दानव बलशाली,
दुर्गा से बन गई,
अम्बे मां काली-2,
दुष्ट जनों को,
मैया ने मारा,
भक्तों को तारना रे,
ओ माता रानी,
अम्बे जगदम्बें आये,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे।2।
रण में चली मां लेके दुधारी,
लट बिखराये करे,
सिंघा सवारी-2,
शुंभ निशुंभ जो,
लड़ने को आये,
रण में पछाड़ना रे,
ओ माता रानी,
अम्बे जगदम्बें आये,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे।3।
हाथों में खप्पर,
नैनों में ज्वाला,
पहने गले में,
मुण्डों की माला-2,
क्रोध की अग्नि,
शीतल भई जब,
शिवजी का सामना रे,
ओ माता रानी,
अम्बे जगदम्बें आये,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे।4।
‘पदम’ है मां के,
दर का भिखारी,
मैया हरो हर,
विपदा हमारी-2,
करुणामयी मां,
थोड़ी सी ममता,
झोली में डालना रे,
ओ माता रानी,
अम्बे जगदम्बें आये,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे।5।
अम्बे जगदम्बे आए,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे,
काली महाकाली,
ले लो हमरी खबरिया,
दर से ना टालना रे,
ओ माता रानी,
अम्बे जगदम्बें आये,
तुम्हरी दुअरिया,
दर से ना टालना रे।6।
मां अम्बे की भक्ति करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और भक्त के सभी संकट मिट जाते हैं। जो भी मां के द्वार पर सच्चे मन से आता है, मां उसे खाली नहीं लौटातीं। यदि यह भजन आपको भक्तिरस से भर रहा है, तो आपको [“एक बार आजा दादी, तुझको निहार ल्यूं”](दूसरे भजन का लिंक डालें) भजन भी अवश्य सुनना चाहिए, जिसमें भक्त मां से दर्शन देने की करुण पुकार करता है। आइए, मां के चरणों में समर्पित होकर उनकी भक्ति में लीन हों। जय माता दी! 🚩
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏