जब माँ अपने भक्तों के घर पधारती हैं, तो हर ओर आनंद और उत्साह की लहर दौड़ जाती है। आज हमारे घर में मैया आई है भजन इसी भक्तिमय उल्लास को दर्शाता है, जब माँ के आगमन से घर का वातावरण पवित्र और भक्तिमय हो जाता है। यह भजन माँ की कृपा और उनके आशीर्वाद की महिमा को दर्शाता है, जो हर भक्त के जीवन को संवारने के लिए आती हैं।
Aaj Hamare Ghar Me Maiya Aayi hai
दोहा –
माँ तुमसे मैं क्या मांगू,
बिन मांगे सब तुम देती हो,
जो मैं सोच नहीं पाता हूँ,
वो मेरी झोली में डाल देती हो1।
आज हमारे घर में मैया आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।2।
घर में माँ की ज्योत जगेगी,
मैया सबकी झोली भरेगी,
माँ होके शेर सवार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है,
आज हमारे घर में मईया आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।3।
जगराते में माँ के दीवाने,
झूमे नाचे खुशियां मनाते,
माँ करने बेडा पार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है,
आज हमारे घर में मईया आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।4।
माँ की डगर का राही बनके,
‘आदित्य’ आये दर पे माँ के,
मैया देने अपना प्यार देखो आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है,
आज हमारे घर में मईया आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।5।
आज हमारे घर में मईया आई है,
ढेरो खुशियां संग में लेके आई है।6।
माँ के आशीर्वाद से हर घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। “आज हमारे घर में मैया आई है” भजन हमें माँ के स्वागत के लिए प्रेरित करता है और उनकी अपार कृपा का अनुभव कराता है। यदि यह भजन आपको भक्तिभाव से भर देता है, तो “आए मेरी माँ के पावन नवराते” भजन भी अवश्य करे, जिसमें माँ के आगमन और नवरात्रि के भक्तिमय वातावरण का सुंदर वर्णन किया गया है।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏