आ जाओ गजानन प्यारे भजन लिरिक्स

गणपति बप्पा जब भक्तों के घर पधारते हैं, तो चारों ओर खुशियों की बहार आ जाती है। हर ओर आनंद और उमंग का माहौल बन जाता है। आए हैं गणेश बप्पा आज मोरे आंगना भजन में भक्त अपने प्रिय गणपति का स्वागत करता है और उनसे कृपा बरसाने की प्रार्थना करता है। आइए, इस मधुर भजन का आनंद लें और बप्पा की भक्ति में लीन हो जाएं।

Aa Jao Gajanan Pyare Bhajan Lyrics

ओ बाबा तेरे भक्त बुलाये,
आ जाओ गजानन प्यारे,
आ जाओ गजानन प्यारें,
अब देर करो ना आ जाओ द्वारे,
आ जाओ गजानन प्यारें,
आ जाओ गजानन प्यारें।1।

सब देवन में देव कहाओ,
माँ गौरा के लाल कहाओ,
शिव शंकर संग रिद्धि सिद्धि,
ले आओ द्वार हमारे,
आ जाओ गजानन प्यारें,
आ जाओ गजानन प्यारें।2।

भांति भांति के फूल मंगाए,
घर आंगन और द्वार सजाये,
धूप दीप से महके मंडप,
मोदक भोग सजा रे,
आ जाओ गजानन प्यारें,
आ जाओ गजानन प्यारें।3।

घर आकर के फिर नही जाना,
हम सबके मन मे बस जाना,
चाह ‘मुकेश’ की एक ही बाबा,
सभा में रंग बरसा रे,
आ जाओ गजानन प्यारें,
आ जाओ गजानन प्यारें।4।

ओ बाबा तेरे भक्त बुलाये,
आ जाओ गजानन प्यारे,
आ जाओ गजानन प्यारें,
अब देर करो ना आ जाओ द्वारे,
आ जाओ गजानन प्यारें,
आ जाओ गजानन प्यारें।5।

गणपति बप्पा की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है, हर विघ्न दूर होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। “आए हैं गणेश बप्पा आज मोरे आंगना” भजन में हमने बप्पा का अपने आंगन में स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद मांगा। अगर यह भजन आपको पसंद आया हो, तो गणेश जी के अन्य भजनों का भी आनंद लें, जैसे – “गजानंद आओ तुम्हें हम मनाएं”, “पधारो म्हारे अंगना जी गणपति”, और “जय जय गणराज मनाऊँ”। गणपति बप्पा मोरया!

Share

Leave a comment