साई चरण की लगाकर धूल

Sai Charan Ki Lagakr Dhul

साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल,
कर देंगे साईं क्षमा तेरी भूल हो जाएगी तेरी अर्जी क़ुबूल……

चिंता नहीं चिंतन करो, साईं का सुमिरन करो,
जो भी राहो में मुश्किल हो बाबा का बस ध्यान धरो,
हट जाएगी तेरी राहों की धूल हो जाएगी तेरी अर्जी क़ुबूल,
साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल……

साईं की महिमा आपार है भर दे सभी के भण्डार के,
तू भी जा के देख ले बाबा का प्यारा दरबार है,
सब कुछ करेंगे तेरे अनुकूल हो जाएगी तेरी अर्जी क़ुबूल,
साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल……

साईं कृपा हो जाएगी, हर बिगड़ी बन जाएगी,
आने वाली विपदा भी, पल भर में टल जाएगी,
गर तू समझलेगा मंत्रो का मूल, हो जायेगी तेरा अर्जी क़ुबूल,
साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल…..

Leave a comment