Sai Charan Ki Lagakr Dhul
साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल,
कर देंगे साईं क्षमा तेरी भूल हो जाएगी तेरी अर्जी क़ुबूल……
चिंता नहीं चिंतन करो, साईं का सुमिरन करो,
जो भी राहो में मुश्किल हो बाबा का बस ध्यान धरो,
हट जाएगी तेरी राहों की धूल हो जाएगी तेरी अर्जी क़ुबूल,
साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल……
साईं की महिमा आपार है भर दे सभी के भण्डार के,
तू भी जा के देख ले बाबा का प्यारा दरबार है,
सब कुछ करेंगे तेरे अनुकूल हो जाएगी तेरी अर्जी क़ुबूल,
साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल……
साईं कृपा हो जाएगी, हर बिगड़ी बन जाएगी,
आने वाली विपदा भी, पल भर में टल जाएगी,
गर तू समझलेगा मंत्रो का मूल, हो जायेगी तेरा अर्जी क़ुबूल,
साईं चरण की लगाकर धूल चरणों में रखना श्रद्धा के फूल…..

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म