Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा ही भारी अमली
कहा रहे मेरा बैलनाथ और कहा रहे गणेश ,कहा रहे मेरा भोले शंकर
लम्बे – लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
जंगल रहे मेरा बैलनाथ और मन्दिर रहे गणेश केलाशो में भोले शंकर
लम्बे -लंबे केश जिना दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
क्या पिए मेरे बैलनाथ और क्या पिए गणेश क्या पिए मेरे भोले शंकर ,
लम्बे – लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
पानी पिएं मेरे बैलनाथ ओर दुध पिए गणेश ,
भांग पिए मेरे भोले शंकर
लम्बे – लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली,
क्या खाएं मेरे बैलनाथ और क्या खाएं गणेश ,
क्या खाएं मेरे भोले शंकर लम्बे – लंबे केश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
घास खाएं मेरे बैलनाथ और लड्डू खाएं गणेश , फल खाएं मेरे भोले शंकर
लम्बे – लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा भारी अमली

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile